Home Featured महिलाओं केलिए सखी-बहिनपा की एक और अनुपम भेंट, निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण की हुई शुरुआत।
September 17, 2019

महिलाओं केलिए सखी-बहिनपा की एक और अनुपम भेंट, निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण की हुई शुरुआत।

देखिये वीडियो भी।

देखिये वीडियो भी👆
दरभंगा: तमाम मैथिली भाषा महिलाओं को पूरे विश्व मे एक प्लेटफार्म पर लाने की दिशा में अग्रसर आरती झा द्वारा संचालित सखी बहिनपा मिथिलानी समूह सामाजिक कार्यों के साथ साथ महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में भी लगातार प्रयासरत है। इसी क्रम में मिथिला पेंटिंग, ब्यूटीशियन आदि प्रशिक्षण शुरू करने के बाद मंगलवार को बहादुरपुर प्रखण्ड के ओझौल पंचायत में महिलाओं केलिए निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत इस समूह द्वारा किया गया। कुमारी शिल्पी ठाकुर के संयोजन में उनके खुद के आवास पर ओझौल के शाहपुर में शुरू हुए इस प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्षा गीता देवी ने किया।
इस मौके पर आरती सिंह, शिल्पी सिंह, ममता झा, ममता रानी, मृनालिणी मृगतृष्णा, मिंटू झा,रूपा झा,कनिका सरकार, सुधा झा, सुषमा रानी आदि सहित समूह की दर्जनों महिलाएं भी उपस्थित थीं।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…