Home Featured रिहायशी इलाके में अवैध पटाखा गोदाम की सूचना पर छापेमारी, भारी मात्रा में जब्त किए गए पटाखे।
September 19, 2019

रिहायशी इलाके में अवैध पटाखा गोदाम की सूचना पर छापेमारी, भारी मात्रा में जब्त किए गए पटाखे।

दरभंगा: गुरुवार की देर रात शहर के नगर थाना क्षेत्र के लालबाग मोहल्ला में छापेमारी कर भारी मात्रा में पटाखा बरामद कर दो कारोबारियों से हिरासत लेकर पूछताछ किये जाने की सूचना भी सूत्रों से मिल रही है। सदर एसडीओ राकेश कुमार और सदर एसडीपीओ अनोज कुमार के नेतृत्व में दंगा नियंत्रण दस्ता सहित कई थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अचानक धावा बोल दिया। इस दौरान पुलिस ने गृहस्वामी परवेज खान उर्फ सोनू और उसके भाई से पूछताछ भी किया है।पूछताछ में दोनों भाई ने बताया कि वह दरभंगा टावर स्थित दुकानदार शाहबुद्दीन खां के यहां काम करता है। रिश्ते में दुकानदार फुफेरा भाई भी लगता है। हाल के दिनों में चेन्नइ के शिवाकाशी से भारी मात्रा में पटाखा मंगाया गया था। जिसे छुपाकर पकड़े गए दोनों भाई के घर में रखा गया था। पुलिस ने जब छापेमारी की तो किचन से भी पटाखा के कई कार्टन बरामद किए गए। इसके अलावा दो मंजिल मकान के चार कमरों में पटाखा भरा हुआ मिला। घनी आबादी के बीच इतनी मात्रा में पटाखा देख अधिकारियों के चेहरा भी लाल हो गए। पटाखा ले जाने के लिए नगर निगम से दो ट्रैक्टर और सफाई कर्मियों से मदद ली गई। पूछताछ के आधार पर कई जगहों पर देर रात तक छापेमारी जारी रही। सदर एसडीओ और सदर एसडीपीओ ने बताया कि पटाखा का कोई लाइसेंस नहीं पाया गया है। ये लोग अनाधिकृत रूप से घनी अबादी में पटाखा का भंडारण कर रखे थे।

हालांकि किसी भी गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि फिलहाल समाचार लिखे जाने तक नही हो पायी है।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…