Home Featured मानदेय को पारितोषिक के रूप में घोषणा कर आशा के साथ भद्दा मजाक : आशा संघ।
September 24, 2019

मानदेय को पारितोषिक के रूप में घोषणा कर आशा के साथ भद्दा मजाक : आशा संघ।

दरभंगा:बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ सिंहवाड़ा प्रखंड की बैठक संघ के जिला सचिव चमन आरा के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ । संघ के जिला संरक्षक उमेश प्रसाद साह ने सम्बोधित करते हुए कहा विगत आशा कर्मी हड़ताल में स्वाथ्य विभाग के प्रधान सचिव से तमाम मांगे समेत 1000 रुपये मासिक मानदेय देने के सफल वार्ता के वाद हड़ताल समाप्ति का घोषणा किया गया। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने मानदेय को पारितोषिक के रूप में घोषणा कर आशा के साथ भद्दा मजाक किया है। जिससे सूबे बिहार की आशा में आक्रोश है, जिसको लेकर आशा तमाम जिलो में प्रखंड पीएचसी पर 30 सितम्बर को आक्रोश पूर्ण धरना प्रदर्शन करेगी एवं पीएचसी स्तर पर व्याप्त भ्रष्टाचार आशा के राशि भुगतान में कमीशन खोरी पर रोक व कार्यस्थल पर सम्मान की लड़ाई लड़ेगी, जिला सचिव चमन आरा ने अपने सम्बोधन में कहा केंद्र और राज्य द्वारा देय राशि का भुगतान में पीएचसी स्तर पर व्यापक गड़बड़ी है जिसे ठीक करते हुए आशा को अविलम्ब भुगतान किया जाय ।इस अवसर पर ममता देवी,कल्याणी देवी, अनिता देवी, आशा देवी, कामनिदेवी,रीता देवी, ने भी सम्बोधित किया ।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…