Home Featured विभाग के कार्यो का निरीक्षण और इसपर लोगों की राय जानने केलिए मंत्री संजय झा करेंगे कमला यात्रा।
September 24, 2019

विभाग के कार्यो का निरीक्षण और इसपर लोगों की राय जानने केलिए मंत्री संजय झा करेंगे कमला यात्रा।

दरभंगा: जल संसाधन मंत्री संजय झा चार अक्टूबर से कमला यात्रा पर निकलेंगे। इस दौरान वे दरभंगा और मधुबनी जिले में कमला बलान के पूर्वी एवं पश्चिमी तटबंधों का निरीक्षण करेंगे। यह यात्रा वे कमला बलान और इससे जुड़े क्षेत्रों की सुरक्षा तथा पुनरुत्थान के संबंध में लोगों का नजरिया जानने और उन्हें जागरूक करने के उद्देश्य से शुरू करेंगे। दो दिवसीय इस यात्रा के दौरान वे राज्य के जल संसाधन विभाग द्वारा इस क्षेत्र के विकास के लिए किये जा रहे कार्यों के बारे में लोगों से उनकी राय जानेंगे और उनके सुझाव भी लेंगे। उन्होंने स्थानीय लोगों से भी इस यात्रा में जुड़ने का आह्वान किया है। अपनी इस यात्रा के बारे में मंगलवार को जानकारी देते हुए मंत्री श्री झा ने कहा कि दरभंगा और मधुबनी की धरोहर कमला बलान नदी और इससे संबद्ध क्षेत्रों के पुनरुत्थान तथा बाढ़ से सुरक्षा को लेकर जल संसाधन विभाग पिछले कई महीनों से कई स्तरों पर कार्यरत है। बीते जुलाई में अचानक आई बाढ़ के कारण तटबंधों के क्षतिग्रस्त हुए स्थलों को युद्ध स्तर पर दुरुस्त किया गया। इसके अलावा आईआईटी रुड़की के प्रो. नयन शर्मा सरीखे विशेषज्ञों की टीम से चार अलग-अलग स्तरों की तकनीकी समीक्षाएं करवाई गई हैं। उन्होंने कहा कि पश्चिमी कोशी परियोजना (कोसी प्रोजेक्ट) के पूरा हो जाने से दरभंगा और मधुबनी की दो लाख हेक्टेयर से अधिक भूमि सिंचित हो सकेगी। इसका सीधा लाभ किसानों को मिलेगा। जुलाई की आकस्मिक बाढ़ और इससे कमला तटबंधों पर हुए क्षतिग्रस्त स्थलों का जल संसाधन मंत्री ने न सिर्फ व्यक्तिगत दौरा किया था बल्कि इनकी मरम्मत और सुरक्षा स्थिति की विभागीय स्तर पर लगातार समीक्षा भी करते रहे हैं। मंत्री का कहना है कि आपदा ने हमें मिथिला की इस धरोहर नदी के समुचित जीर्णोद्धार पर कार्य करने के लिए और भी संकल्पित कर दिया। यात्रा के उद्देश्य के बारे में मंत्री ने बताया कि इसके पीछे हमारी सोच कमला बलान के संरक्षण और इससे संबद्ध क्षेत्रों के विकास के दीर्घकालिक उपायों पर काम करने की है। इस महती प्रयास में क्षेत्रवासियों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि पहले दिन लगभग 100 किलोमीटर और दूसरे दिन लगभग 50 किलोमीटर की इस यात्रा के दौरान कई पड़ावों पर आम चर्चाएं होंगी, जिनमें सभी स्थानीय नागरिकों की सहभागिता के लिए अनुरोध कर रहा हूं।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…