Home Featured प्रखंड विकास पदाधिकारी ने आवास सहायकों को लगाई फटकार।
October 3, 2019

प्रखंड विकास पदाधिकारी ने आवास सहायकों को लगाई फटकार।

दरभंगा: गुरुवार को हनुमाननगर के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने आवास सहायक एवं कार्यपालक सहायक के साथ समीक्षात्मक बैठक किया, जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना( ग्रामीण ) एवं इंदिरा आवास योजना की समीक्षा की गई। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि प्रखंड में कुल 3186 लोगो को वित्तीय वर्ष 2016-17 एवं 2017-18 आवास मुहैया कराया गया जिसमें सिर्फ 1220 लोगों ने ही छत निर्माण किए है। बीडीओ ने खेद जताते हुए कहा कि जो लाभार्थी आवास निर्माण नहीं कर रहे है उसके विरुद्ध उजला और लाल नोटिस देकर नीलाम पत्र दायर कर राशि की वसूली की जाएगी। वहीं सहायकों को निर्देश देते हुए कहा कि इंदिरा आवास योजन से लाभान्वित लाभुकों को द्वितीय एवं तृतीय क़िस्त देकर आवास को पूर्ण करें। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने आदेशित करते हुए कहा कि सभी कि वित्तिय वर्ष 2019-20 में कुल 2855 लक्ष्य विभाग से प्राप्त हुआ जबकि प्रखंड में 989 ही निबंधन किया गया। सहायकों को फटकार लगाते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि 14 अक्टूबर तक वित्तिय वर्ष 2019-20 का शत प्रतिशत निबंधन एवं जिओ टैग करना सुनिश्चित करेंगे। जो आवास सहायक ससमय पर अपने कार्यो का निष्पादन नहीं करते है उनके विरुद्ध संविदा रद्द करने का अनुशंसा उप-विकास आयुक्त को किया जाएगा ।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…