Home Featured पटना की दुर्दशा केलिए बिहार सरकार जिम्मेवार, गलती स्वीकार कर लेनी चाहिए: गिरिराज।
October 3, 2019

पटना की दुर्दशा केलिए बिहार सरकार जिम्मेवार, गलती स्वीकार कर लेनी चाहिए: गिरिराज।

देखिये वीडियो भी👆
दरभंगा: गुरुवार को दरभंगा पहुँचे केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा सांसद गिरिराज सिंह ने पटना में बारिश के कारण उतपन्न बाढ़ जैसे हालात और लोगों को हुई पीड़ा केलिए बिहार के अपने ही एनडीए सरकार को जिम्मेवार ठहराया है। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि इस त्रासदी से पटना के लोगों को जो पीड़ा हुई है, इसके जो लोग भी सरकार में हैं, सब जिम्मेवार हैं। साथ ही साथ उन्होंने इस पीड़ा केलिए अपनी तरफ से मीडिया के सामने माफी भी मांगी। उन्होंने पटना की इस दुर्दशा केलिए जिम्मेवार अधिकारियों को चिन्हित कर उनका नाम सार्वजनिक कर उनपर कारवाई की मांग भी है।
बताते चले कि पटना में बारिश के बाद उतपन्न बाढ़ जैसे हालात केलिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जहां मीडिया भी घेर रही थी, वहीं उन्होंने इसे प्राकृतिक आपदा बताया था। परंतु अपने ही गठबन्धन की सरकार के बिहार के मुखिया नीतीश कुमार के बयान के उलट गिरराज सिंह का बयान कहीं न कहीं किसी नए विवाद की ओर भी इशारा जरूर कर गया।
इतना ही नही, राज्य सरकार द्वारा रामलीला रोके जाने पर भी उन्होंने राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि रामलीला राम के चरित्र को प्रदर्शित करता है। समाज और लोगों के राम का चरित्र ग्रहण करने लायक है। इससे समाज को अच्छा संदेश जाता है। फिर भी पता नही क्यों राज्य सरकार ने इसे रोक दिया!
बताते चलें कि गुरुवार की शाम करीब सात बजे भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह जिले के बहादुरपुर प्रखंड अंतर्गत गोविन्दपुर मे आयोजित दुर्गा पूजा के रजत जयंती वर्ष के कार्यक्रम मे पूजा पंडाल मे पहुंचे थे जहाँ उन्होंने मीडिया से बात करते हुए उपरोक्त बयान दिया।
मंत्री ने सर्वप्रथम माता के दर्शन किये एवं संध्या आरती मे भाग लेने के पश्चात फलाहार भी किया।
पूजा समिति के अध्यक्ष अजय चौधरी ने गिरीराज सिंह को पाग एवं चुंदरी देकर सम्मानित किया।
उसके बाद सभी सदस्यों ने आंगतुक अतिथियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर मंत्री श्री सिंह ने समस्त जिलावासियो को दुर्गा पूजा की बधाई दी।उन्होंने कहा मैं प्रत्येक वर्ष नवरात्र मे पूजा समिति के पंडाल मे दर्शन के फलाहार करता हूँ। उन्होंने इफ्तार पार्टी की जगह फलाहार कार्यक्रम करने पर बल दिया।
इस अवसर पर दरभंगा के सासंद गोपाल जी ठाकुर, जाले विधायक जीवेश मिश्र,भाजपा जिलाध्यक्ष हरि सहनी,डा0 मुरारी मोहन झा, डा0 कन्हैया चौधरी, अमलेश झा, बबलू चौधरी, आनंद चौधरी, विनीत चौधरी, मुकुन्द चौधरी, बालेन्दु झा, सुधानन्दन झा, प्रेम कुमार मिश्रा, सुमित झा, धर्मवीर चौधरी, जटाशंकर चौधरी, अमरदीप झा, आदित्य नारायण चौधरी, ज्योति कृष्ण झा, पप्पु चौधरी, मणिकांत मिश्र, अमित झा, राजेश रंजन, प्रोफेसर अजीत चौधरी, प्रोफेसर सत्यप्रकाश झा सहित सैकड़ों भक्त थे।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…