Home Featured गिरिराज सिंह के बाद एक और पूर्व मंत्री ने पटना की दुर्दशा केलिए सरकार को ठहराया जिम्मेवार।
October 6, 2019

गिरिराज सिंह के बाद एक और पूर्व मंत्री ने पटना की दुर्दशा केलिए सरकार को ठहराया जिम्मेवार।

देखिये वीडियो भी।

देखिये वीडियो भी👆
दरभंगा: पटना में बारिश के बाद आये जलप्रलय की स्थिति के बिहार सरकार अपने ही गठबन्धन के नेताओं के निशाने पर लगातार दिख रही है।
दो दिन पहले जहां केंद्रीय मंत्री वरिष्ठ भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने पटना की दुर्दशा केलिए बिहार सरकार को जिम्मेवार ठहराते हुए जनता से माफी मांगी, वहीं शनिवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री वर्तमान भाजपा विधान पार्षद डॉ0 संजय पासवान ने भी गिरिराज सिंह के बयान का समर्थन कर दिया। उन्होंने भी कहा कि सरकार को गलती स्वीकारना चाहिए और जनता से माफी मांगनी चाहिए। गिरिराज सिंह ने जो साहस दिखाया है अपनी सरकार की गलती को स्वीकार कर माफी मांगने का, इससे उनके नैतिक बल का पता चलता है। उनके इस नैतिक बल को प्रणाम करते हैं। साथ ही सरकार के सभी लोगो को जनता से माफी मांगनी चाहिए।
श्री पासवान के बयान का महत्व इसलिए भी अधिक हो जाता है क्योंकि शनिवार को ही डिप्टी सीएम सुशील मोदी उनके घर आये थे और मीडिया के सवालों का कोई भी जवाब दिए बिना चुपचाप निकल गए। उनके जाने के ठीक बाद श्री पासवान ने मीडिया से बातें करते हुए उक्त बातें कहीं।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…