Home Featured सांसद की पहल से सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास हुआ नाकाम।
October 6, 2019

सांसद की पहल से सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास हुआ नाकाम।

दरभंगा: सांसद गोपालजी ठाकुर ने रविवार को अलीनगर क्षेत्र में सिहरौली गांव पहुंचकर मां दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त किया। यहां पिछले कई दिनों से कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने और उन्माद फैलाने का प्रयास किया जा रहा था, जिसके कारण लोग दहशत में थे। इसकी जानकारी मिलते ही सांसद ने वहां जाने का फैसला किया। वहां पहुंचने पर पूजा समिति की ओर से सांसद गोपालजी को सम्मानित किया गया। लोगों को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि पूरे देश में दुर्गा पूजा शांतिपूर्वक मनाया जा रहा है। देश में और बिहार में अभी एनडीए की सरकार है, जिसका मूल मंत्र सबका-साथ, सबका विकास से सबका विश्वास प्राप्त करना है। एनडीए की सरकार में गलत करने वाले के लिए माफी नाम की चीज नहीं है। ऐसे लोगों को चिन्हित कर उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा सौहार्द बिगाड़ने की सूचना मिलने पर उन्होंने कहा कि इसतरह का प्रयास कर लोगों में दहशत का माहौल बनाना चाह रहे थे। सूचना मिलते ही प्रशासन अपने स्तर से उन लोगों को चिन्हित करने में जुट गया है, जल्द ही ऐसे उपद्रवी तत्वों को चिन्हित कर उनपर कार्रवाई की जाएगी। सांसद ने लोगों को सुरक्षा का पूरी तरह भरोसा दिलाते हुए सबों भयमुक्त हो कर पूरी श्रद्धा के साथ दुर्गा पूजा मनाने की बात कहीं। कहा कि 24 घंटे किसी भी वक्त, किसी भी परिस्थिति में लोग उनसे संपर्क कर सकते है। वे जनता की सेवा को हमेशा तत्पर है। पूर्व विधान पार्षद मिश्रीलाल यादव ने भी लोगों से शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में दुर्गा पूजा मनाने की अपील की। बेनीपुर एसडीओ प्रदीप कुमार झा ने भी लोगों को विश्वास दिलाया कि प्रशासन किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है। वहीं, डीएसपी उमेश्वर चौधरी ने भी दोषियों को चिन्हित कर उन पर त्वरित कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया। इसके बाद सांसद कई पूजा-पंडालों में गए। मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष हरि साहनी, जिला परिषद सदस्य माधव झा, मंडल अध्यक्ष मणिकांत मिश्र, जदयू अध्यक्ष विनोद मिश्र, चंद्रमोहन कुमार आदि मौजूद थे।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…