Home Featured पूजा अवकाशों को देखते हुए दरभंगा से दिल्ली के बीच चलेंगी स्पेशल ट्रेने, करा लें अभी बुकिंग।
October 7, 2019

पूजा अवकाशों को देखते हुए दरभंगा से दिल्ली के बीच चलेंगी स्पेशल ट्रेने, करा लें अभी बुकिंग।

दरभंगा: पूजा अवकाश के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-छपरा-गोरखपुर के रास्ते दिल्ली और दरभंगा के बीच स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा।
दिल्ली से दरभंगा के लिए यह गाड़ी संख्या 82410 दिल्ली-दरभंगा एसी सुविधा स्पेशल के रूप परिचालित की जायेगी, जबकि दरभंगा से दिल्ली के लिए यह 08.10.2019 से 01.11.2019 तक 04023 दरभंगा-दिल्ली स्पेशल तथा 05.11.2019 को 82409 दरभंगा-दिल्ली एसी सुविधा स्पेशल ट्रेन के रूप में परिचालित की जायेगी।
गाड़ी सं. 82410 दिल्ली-दरभंगा एसी सुविधा स्पेशल दिनांक 07.10.2019 से 04.11.2019 तक सप्ताह में दो दिन सोमवार एवं गुरूवार को दिल्ली से 11.00 बजे खुलकर अगले दिन 08.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी सं. 04023 दरभंगा-दिल्ली एसी स्पेशल दिनांक 08.10.2019 से 05.11.2019 तक सप्ताह में दो दिन मंगलवार एवं शुक्रवार को दरभंगा से 12.00 बजे खुलकर अगले दिन 12.40 बजे दिल्ली पहुंचेगी। इस एसी स्पेशल ट्रेन में 2एसी के 04 कोच, 3एसी के 10 कोच एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 16 कोच होंगे।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…