Home Featured जमीन रजिस्ट्री के नये नियम लागू होते ही वीरान हुआ निबंधन कार्यालय, दो दिनों में मात्र तीन रजिस्ट्री।
October 11, 2019

जमीन रजिस्ट्री के नये नियम लागू होते ही वीरान हुआ निबंधन कार्यालय, दो दिनों में मात्र तीन रजिस्ट्री।

दरभंगा: सरकार द्वारा एक और अधिनियम लगता है बिना वर्कआउट के लाने का खामियाजा एक और राजस्व में जबरदस्त गिरावट के रूप में भुगतना पड़ रहा है। नये निबंधन अधिनियम के लागू होते ही अचानक जमीन की खरीद बिक्री थम सी गई है। देर शाम तक भीड़ भाड़ से भरा रहने वाला जिला निबंधन कार्यालय आजकल वीरान सा दिखने लगा है। नये नियमो को आते ही जमीन बेचने वालों के चेहरे पर मायूसी छा गई है। मायूसी हो भी तो क्यो नही ।जमीन बेचने वाले को पैसे की जरूत आने पर ही बेचते है। किसी को बेटे बेटी की पढ़ाई तो किसी को बेटी की शादी के लिए जमीन बेचना पड़ता है। अब जमीन बेचने से पहले बेचने वाले के नाम जमीन की जमा बन्दी होना अनिवार्य सरकार ने कर दिया है। जिला निबंधन कार्यालय दरभंगा से प्राप्त जानकारी के मुताबिक 10 अक्टूबर को मात्र एक निबंधन हुआ वही 11 अक्टूबर को वह संख्या मात्र 2 रही वहीं 10 अक्टूबर को जमीन रजिस्ट्री से मात्र 103000 की राजस्व की प्राप्ति हुई वहीं से 11 अक्टूबर को 65000 राजस्व की प्राप्ति हुई आंकड़ों की बात करें तो अधिनियम लागू होने से पहले 1 अक्टूबर से 9 अक्टूबर के बीच कुल 556 लोगों ने जमीन की खरीदी बिक्री की जिससे दस्तावेजों की निबंधन प्राप्त निबंधन शुल्क 76 लाख 27 हजार 9 सो 53 की राजस्व की प्राप्ति हुई। इस संबंध में जिला निबंधन पदाधिकारी मनिंद्र नाथ झा ने बताया कि नये नियम लागू होते ही जमीन की खरीद-बिक्री लगभग थम गया है। इन नियमों से जमीन की खरीद बिक्री के बाद होने वाले विवादों में काफी कमी आएगी। लोगों को जैसे-जैसे इस कानून की जानकारी मिलेंगी, लोग अपने अपने जमीनों की कागजात को दुरुस्त करना शुरू कर लेंगे।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…