Home Featured बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 65वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी पूरी।
October 14, 2019

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 65वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी पूरी।

देखिये वीडियो भी।

देखिये वीडियो भी👆
दरभंगा: बिहार लोक सेवा आयोग पटना द्वारा आयोजित 65वीं संयुक्त (प्रा.) प्रतियोगिता परीक्षा 15 अक्टूबर 2019 को 12 बजे अपराह्न से 2 बजे अपराह्न तक आयोजित की जायेगी। यह परीक्षा दरभंगा शहरी क्षेत्र में अवस्थित कुल 33 केन्द्रों पर सम्पन्न होगी। जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने कहा है कि संयुक्त (प्रा.) प्रतियोगिता परीक्षा पूर्ण स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त सम्पन्न करायी जायेगी। किसी भी परीक्षार्थी को आयोग द्वारा अनुमोदित प्रवेश पत्र, पहचान-पत्र के अलावा अन्य किसी भी प्रकार के चिट पूर्जा, इलेक्ट्रोनिक उपकरण, मोबाइल, घड़ी आदि परीक्षा केन्द्र के अन्दर नहीं ले जाने दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा गेट पर ही बारीकी से शारीरिक जाँच की जायेगी। महिला परीक्षार्थियों की जाँच अलग घेरा बनाकर महिला दण्डाधिकारी व महिला पुलिस पदाधिकारी द्वारा की जायेगी। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं होगी। उन्होंने उक्त बातें समाहरणालय सभा कक्ष में आयोजित परीक्षा बैठक में कहीं है। उन्होंने कहा कि परीक्षा कन्द्रों पर पर्याप्त संख्या में सशस्त्र बल के साथ दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिलाधिकारी द्वारा सभी केन्द्राधीक्षकों एवं दण्डाधिकारियों को आगाह किया गया कि यह परीक्षा अत्यत महत्वपूर्ण है। यह एक संवेदनशील कार्य है, इसमें थोड़ी भी लापरवाही बड़ी घटना का रूप ले सकती है। इसलिए सभी पूरी सावधानी एवं सतर्कता बरतें। जिलाधिकारी ने सभी केन्द्राधीक्षकों को वीक्षकों एवं कर्मियों के साथ बैठक करके उन्हें परीक्षा की संवेदनशीलता से अवगत कराने का निदेश दिया है। उन्होंने कहा है कि परीक्षा केन्द्र के अंदर कोई भी व्यक्ति चाहे वह वीक्षक हो या अन्य कर्मी, मोबाईल या अन्य कोई इलेक्ट्रोनिक उपकरण, घड़ी, कैमरा आदि नहीं ले जायेंगे। इस अनुदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने की जवाबदेही सभी केन्द्राधीक्षकों एवं दण्डाधिकारियों की होगी। इस परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त सम्पन्न कराने हेतु स्टैटिक के साथ-साथ फ्लाईंग स्क्वैड की भी तैनाती की गई है, जो आवंटित परीक्षा केन्द्रों पर भ्रमणशील रहकर कदाचार मुक्त परीक्षा सम्पन्न करायेगे। इस बैठक में अपर समाहर्त्ता (विभागीय जाँच), डीआरडीए निदेशक, सदर अनुमण्डल पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, सभी दण्डाधिकारी, सभी केन्द्राधीक्षक आदि उपस्थित थे। वहीं विधि-व्यवस्था बनाये रखने केलिए दरभंगा सदर के अनुमण्डल पदाधिकारी राकेश कुमार गुप्ता द्वारा सभी परीक्षा केन्द्रों पर दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगा दिया गया है।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…