Home Featured पेट्रोल पंप पर लूट की घटना को अंजाम देने वाला वाराणसी के अपराधियों का गिरोह धराया।
October 15, 2019

पेट्रोल पंप पर लूट की घटना को अंजाम देने वाला वाराणसी के अपराधियों का गिरोह धराया।

देखिये वीडियो भी।

देखिये वीडियो भी👆
दरभंगा: वाराणसी को धर्म कर्म की भूमि माना जाता है और देश के सर्वोच्च लोकतांत्रिक पद पर आसीन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र भी है। ऐसे में देश मे कहीं सबसे अधिक विकास की उम्मीद की जा सकती है तो वाराणसी, परंतु वहां के लोगो को भी रोजी रोटी केलिए अपराध का रास्ता चुनना पड़े तो यह अपने आप मे बड़ा शर्मिदगी वाली बात है।
मब्बी ओपी क्षेत्र के एनएच-57 पर स्थित भगवती पेट्रोलियम रिलायंस पंप लूटकांड में शामिल यूपी के वाराणसी के पांच अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से लूट के छह लाख 82 हजार 730 रुपये भी बरामद कर लिये गये हैं। एसएसपी बाबू राम ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि भगवती पेट्रोलियम के मैनेजर राजेश कुमार चौधरी 13 अक्टूबर की रात अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान इंजीनियरिंग कॉलेज छात्रावास के सामने एनएच 57 पर घात लगाए पांच अपराधियों ने पिस्तौल एवं डंडे से मारकर उन्हें जमीन पर गिरा दिया और रुपए से भरा बैग लूटकर भागने लगे। इसी दौरान मब्बी ओपी की गश्ती गाड़ी शोभन की ओर जा रही थी, जो हल्ला सुनकर रुक गई। पुलिस को पता चला कि लूट का पैसा लेकर कुछ अपराधी खेत की ओर भागे हैं। बाकी अपराधी दूसरे लेन में खड़ी सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार में बैठे थे। मब्बी ओपी की पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शाहपुर चौर से यूपी के वाराणसी जिले के शिवपुर थाना क्षेत्र के चांदमारी के मान सिंह के पुत्र विशाल सिंह व अशोक यादव के पुत्र विशाल यादव को दबोच लिया। इस बात की सूचना नगर पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार को मिली। उन्होंने सदर एसडीपीओ, सदर थानाध्यक्ष, सिमरी थानाध्यक्ष, तकनीकी शाखा के कर्मी व पुलिस की एक टीम बनायी। गिरफ्तार अपराधियों के बताए अनुसार छापेमारी की गई। भागे हुए अपराधी बीरा ओवरब्रिज के नीचे गाड़ी लगाकर छिपे हुए थे। वहां से शिवपुर थाने के जयवारा गांव के अरुण सिंह के पुत्र विशाल सिंह वह शिवपुर थाने के ही चांदमारी के रहने वाले दिनेश प्रसाद गौड़ के पुत्र कमलेश कुमार गौर एवं रामधनी विश्वकर्मा के पुत्र गौतम विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया। गौतम विश्वकर्मा के पास से एक लोडेड देसी कट्टा तथा एक कारतूस भी बरामद हुआ। सिटी एसपी की पूछताछ में पाया गया कि घटना का मास्टरमाइंड गौतम विश्वकर्मा है। इस घटना का लाइनर रिलायंस पेट्रोल पंप का सुपरवाइजर सच्चिदानंद मौर्य उर्फ सचिन उर्फ गुड्डू है, जो बनारस का ही रहने वाला है। एसएसपी ने बताया कि लूटे गये रुपये बरामद कर लिये गये हैं। इसके अलावा लूट में प्रयोग की गयी मारुति कार, देसी कट्टा, कारतूस व तीन मोबाइल फोन भी जब्त किये गये हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ दरभंगा जिले के कमतौल, बहेड़ा, जाले, नगर व सदर थाने में लूट के कई मामले दर्ज हैं। इसे अभियुक्तों ने स्वीकार भी किया है। उन्होंने बताया कि छापेमारी अभियान में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…