Home Featured पर्व में वेतन एवं एरियर नही मिलने पर आंदोलन करने को बाध्य : शिक्षक संघ।
October 17, 2019

पर्व में वेतन एवं एरियर नही मिलने पर आंदोलन करने को बाध्य : शिक्षक संघ।

दरभंगा: बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के ज़िलाध्यक्ष सौरभ कुमार के नेतृत्व मे जिला पदाधिकारी ,जिला शिक्षा पदाधिकारी ,एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना ) से मिलकर एक लिखित मांग पत्र सौंपा जिसमें सितम्बर एवं अक्टूबर माह का जिले के सभी कोटि के शिक्षको का वेतन भुगतान ,डी०पी०ई० ऐरेरियर भुगतान ,सामुदायिक किचन सेड का भुगतान सहित शिक्षकों के साथ अमानवीय व्यवहार एवं शोषण को लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बहादुरपुर एवं सिंहवाडा पर उचित कारवाई करने की माँग की , वहीं ज़िलाध्यक्ष ने कहा कि पर्व से पूर्व अगर जिला के शिक्षकों का वेतन भुगतान एवं ऐरियर भुगतान नही किया जाता है तो संघ बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होगी साथ ही ज़िलाध्यक्ष ने यह भी कहा है कि बाढ़ के समय मे जिले के विभिन्न प्रखंडो मे सामुदायिक किचेन सेड चलाया गया था, उसका भुगतान अभी तक नहीं हो पाया है जिससे शिक्षकों को राशन दुकानदार से तकादा और अपमानित होना पड़ता है ।प्रतिनिधिमंडल मे राज्य प्रतिनिधि आशुतोष चौधरी ,जिला महासचिव रामबाबू पासवान,जिला उपाध्यक्ष संतोष चौधरी ,जिला सचिव विजय मंडल ,जिला उपसचिव मो० इम्तियाज़ ,कृष्णचन्द्र आचार्य ,मो० मेराज ,मो० मेराज ,मो० नदीम ,मनमोहन चौधरी ,राजीव चौधरी ,विनय कुमार ,कामोद यादव,इंद्रजीत पासवान,बिजय प्रसाद गुप्ता ,चंदन कुमार उपस्थित थे ।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…