Home Featured संतान प्राप्ति केलिए शुरु की गयी काली पूजा फल प्राप्ति के बाद भी 38 साल से लगातार है जारी।
October 20, 2019

संतान प्राप्ति केलिए शुरु की गयी काली पूजा फल प्राप्ति के बाद भी 38 साल से लगातार है जारी।

दरभंगा: जिले के तारडीह प्रखंड के दादपट्टी गाँव में इस साल 38वाँ काली पूजनोत्सव मनाया जा रहा है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए स्थानीय निवासी सुधानन्दन झा ने बताया कि इस पूजा की शुरुआत उसी गाँव के स्थानीय निवासी सहायक शिक्षक नविंद्र झा ने 1981 ई0 से काली पूजा करने का संकल्प लेकर किया। श्री झा को संतान की प्राप्ति नही हो रही थी, अतः संतान प्राप्ति के उद्देश्य से जब यह पूजा उन्होंने सात वर्षों तक की, तब उन्हें 1988ई0 में पुत्री रत्न की प्राप्ति हुई जिनका नाम उन्होंने पूजा रखा। श्री झा ने इस काली पूजा संकल्प को जारी रखा। कुछ साल बाद श्री झा जी का स्वास्थ्य ठीक नही रहने लगा और वह पूजा करने में अपने आप को शारिरिक रूप से असमर्थ महसूस करने लगे थे। 1992ई0 तक श्री नविंद्र झा ने स्वयं पूजा किया। तत्पश्चात इस पूजा के संकल्प को जारी रखने के लिए उन्होंने अपने ही परिवार के एक सदस्य गोपाल जी झा से अपनी शारीरिक स्थिति को देखते हुए आग्रह किया कि आप इस पूजा संकल्प को जारी रखें।
बताया जाता है कि कि गोपाल जी झा जब 11वर्ष के थे तो उसी समय उनको नविंद्र झा ने गोद ले लिया था। गोपाल जी झा ने पुत्र होने का फर्ज निभाते हुए 1993ई0 से नविंद्र झा के स्थान पर स्वयं काली पूजा करना जारी रखा। श्री झा जी का 2001 में निधन हो गया, उस समय वो शिक्षक के पद से सेवानिवृत्त भी नही हुए थे। उनके स्वर्गीय होने के बाद उनकी पत्नी अनमना देवी ने अपने पति के संकल्पों को जारी रखी और बिना किसी सामाजिक सहयोग का काली पूजा मना रही थी, जब उनकी बेटी(पूजा) बड़ी हुई तो पिता के स्थान पर उनको रोजगार प्राप्त हुआ और उन्होंने फैसला किया जबतक मुझे सामर्थ रहेगा तब तक पिताजी के संकल्पों को पूरा करते रहेंगे। आज भी यह काली पूजा बड़े धूम-धाम से मनाई जा रही है।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…