Home Featured नाव के सहारे वोट गिराने पहुंचे कुशेश्वरस्थान के मतदाताओं में दिखा गजब का उत्साह।
October 21, 2019

नाव के सहारे वोट गिराने पहुंचे कुशेश्वरस्थान के मतदाताओं में दिखा गजब का उत्साह।

दरभंगा: समस्तीपुर लोकसभा उपचुनाव को लेकर दियारा क्षेत्र के मतदाताओं में भी गजब का उत्साह देखने को मिला। मतदाता नाव के सहारे वोट डालने मतदान केंद्रों की ओर बढ़ रहे थे। सुबह से ही मतदाता अपना कामकाज निपटाकर मतदान केंद्रों पर टोलियों के साथ पहुंचने लगे। आधी आबादी भी कहां पीछे रहने वाली थी। बच्चों का खाना-पीना बनाकर महिलाएं भी मतदान केंद्र की ओर निकल पड़ी। कड़ी सुरक्षा के बीच प्रखंड के सभी 111 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ। मतदान शुरू होने के कुछ ही देर बाद 10 मतदान केंद्रों पर ईवीएम मशीन में गड़बड़ी की शिकायतें मिलने लगी। प्रखंड चुनाव नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार, बूथ संख्या 68, 76, 77, 81, 82, 93, 113, 127, 143 एवं 162 पर ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतें मिली। जिससे इन बूथों पर कुछ देर के मतदान कार्य रुक गया।ईवीएम ठीक होने के बाद मतदान शुरू हुआ। वहीं, मतदान केंद्र संख्या 127 पर 67 वोट गिरने के बाद ईवीएम मशीन खराब हो गई, जिसे बदल दिया गया। आधा दर्जन से अधिक मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को पहुंचने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ा। इसके लिए अंचल प्रशासन की ओर से 40 नाव की व्यवस्था की गई थी। प्रखंड क्षेत्र में बूथ संख्या 63, 68, 69, 70, 71, 72, 73, 77, 79, 80, 81, 82 तथा 94 बाढ़ प्रभावित चिन्हित किया गया था। इन बूथों पर मतदान कर्मियों, सुरक्षा बलों के साथ-साथ मतदाताओं को भी नाव के सहारे मतदान केंद्रों पर लाया गया। बाढ़ प्रभावित वाले बूथों पर एनडीआरएफ की टीम लाइफ जैकेट के साथ तैनात थी।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…