Home Featured डीएमसीएच में व्याप्त कुव्यवस्था के खिलाफ माले ने किया प्रदर्शन।
October 21, 2019

डीएमसीएच में व्याप्त कुव्यवस्था के खिलाफ माले ने किया प्रदर्शन।

दरभंगा: दरभंगा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में व्याप्त कुव्यवस्था एवं इसे दूर करने में डीएमसीएच प्रशासन द्वारा लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर भाकपा माले की ओर से सोमवार को प्रदर्शन किया गया। चिकित्सक डॉ0 नंद कुमार के यूनिट में डेढ़ महीने से भर्ती मरीज का इलाज में लापरवाही का आरोप भी लगाया।
अधीक्षक कार्यालय के गेट पर ही अमित पासवान की अध्यक्षता में आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुये भाकपा(माले) राज्य कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार ने कहा कि उत्तर बिहार के मरीजों के लिये महत्वपूर्ण केंद्र डीएमसीएच को नीतीश-मोदी राज्य में और बर्बाद किया जा रहा हैं। जहां दरभंगा में एम्स की जरूरत थी वो तो हुआ नहीं और डीएमसीएच की स्थिति बद से बदतर होती जा रही हैं। डीएमसीएच में ट्रॉमा सेंटर को तीन महीने में बनना था छह महीना से ऊपर हो गया और बना नहीं। किसान महासभा के नेता शिवन यादव ने कहा कि डॉक्टर नंद कुमार के यूनिट में बांध बस्ती निवासी होरिल शर्मा पिछले डेढ़ महीने से भर्ती हैं। अधीक्षक से वार्ता होने के बाद भी समुचित इलाज नहीं किया जा रहा हैं। माले नेता देवेंद्र कुमार ने कहा कि डीएमसीएच के डॉक्टर डीएमसीएच में इलाज करने के बदले अपने निजी क्लिनिक में इलाज करना बेहतर समझते हैं। मरीजों को मजबूर किया जाता हैं कि उनके निजी क्लिनिक में इलाज करवाये । माले नेता रामबाबू साह ने कहा कि डीएमसीएच में दलाल-बिचौलिया हावी हैं। डीएमसीएच में दलाल बिचौलियों पर लगाम लगाना होगा। घेराव को देखते हुए अधीक्षक ने आंदोलनकारियों से वार्ता के लिए बुलाया। वार्ता में आंदोलनकारियों की ओर से अभिषेक कुमार, शिवन यादव, देवेंद्र कुमार, विनोद सिंह, रामबाबू साह शामिल थे। वहीं वार्ता में डीएमसीएच अधीक्षक के साथ उपाधीक्षक डॉ बालेश्वर सागर व अन्य वरिष्ठ डॉ मौजूद थे। वार्ता में नंद कुमार के यूनिट में ड़ेढ महीने से भर्ती मरीज होरिल शर्मा का विभागाध्यक्ष लालजी चौधरी से रिव्यू करवाने व मरीज का बेहतर इलाज कराने में हर सम्भव सहायता करेंगे। उसके बाद घेराव का कार्यक्रम समाप्त हुआ।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…