Home Featured गर्भवती महिलाओं केलिए आयोजित स्वास्थ्य शिविर का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
October 21, 2019

गर्भवती महिलाओं केलिए आयोजित स्वास्थ्य शिविर का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

दरभंगा: जिलेे के हनुमाननगर प्रखण्ड के थलवारा गाँव अवस्थित उच्च विद्यालय में सोमवार को एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 50 गर्भवती महिलाओं की क्लिनिकल एवं पैथोलोजिक जाँच हुआ और वंडर एप पर डाटा अपलोड किया गया। जिलाधिकारी डॉ0 त्यागराजन एसएम ने हनुमाननगर पीएचसी द्वारा थलवारा गाँव में आयोजित इस स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की यह अत्यंत अच्छी पहल है। उन्होंने अन्य गाँवों में भी ऐसे अनेक स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करने पर जोर दिया। शिविर में उपस्थित सिविल सर्जन, चिकित्सकों एवं पारा चिकित्सा कर्मियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वंडर एप से गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य का डिजिटली मोनिटरिंग करना आसान हो गया है। वंडर एप में प्रत्येक गर्भवती महिलाओं की संपूर्ण डाटा शुद्ध-शुद्ध प्रविष्टि की जाये। इस एप की सबसे बड़ी खासियत यह है कि अमूक गर्भवती महिला को गर्भावस्था के दौरान कोई जटिल समस्या उत्पन्न होती है तो वंडर एप से एलर्ट जारी हो जायेगा। उन्होंने सभी चिकित्सकों से कहा कि वंडर एप से जिन महिलाओं का एलर्ट जारी हुआ है, उन सभी महिलाओं को तुरंत समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाये, ताकि गर्भवती महिला एवं बच्चे के जीवन पर कोई खतरा न हो। जिलाधिकारी ने प्रत्येक गर्भवती महिला की अलग फाइल बनाने को कहा है। इससे उक्त महिला को आगे भी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने में आसानी होगी। इस शिविर में सिविल सर्जन डा. ए. के. झा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, हनुमाननगर, अन्य चिकित्सा पदाधिकारी, डी.पी.एम., ए.एन.एम., प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक एवं बड़ी संख्या में महिलाएँ एवं परिजन उपस्थित थे।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…