Home Featured कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ मतदान, 45 प्रतिशत हुुुआ मतदान।
October 21, 2019

कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ मतदान, 45 प्रतिशत हुुुआ मतदान।

दरभंगा : समस्तीपुर लोकसभा उप चुनाव 2019 को लेकर दरभंगा जिला में पड़ने वाले हायाघाट और कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान सम्पन्न हुआ। अधिकारिक रूप से दी गयी जानकारी के अनुसार 45 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. एवं वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम मतदान कार्य की पल-पल की खबर लेते रहे और आवश्यकतानुसार संबंधित अधिकारियों को निदेश देते रहे। कुशेश्वरस्थान और हायाघाट विधानसभा क्षेत्र के 494 मतदान केन्द्रों पर आज मतदान हुआ। कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत 46.16 और हायाघाट विधानसभा क्षेत्र में 42.75 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। वैसे सुबह के बेले में मतदाताओं की भीड़ कम देखी गयी। लेकिन ज्यों-ज्यों दिन उठते गये मतदाता मतदान केन्द्रों पर पहुंचते रहे। वैसे विभिन्न मतदान केन्द्रों पर पुरूष से अधिक महिला मतदाताओं की संख्या ज्यादे दिख रही थी। लेकिन मतदाताओं में उत्साह नहीं देखा गया। यही कारण रहा कि लोकसभा चुनाव के समय जो मतदान का प्रतिशत रहा वह उपचुनाव में नहीं हो सका। यहां के सांसद रामचन्द्र पासवान के निधन से यह सीट खाली हुआ था। यहां एक तरफ एनडीए एकजुट होकर चुनाव मैदान में था। तो वहीं कांग्रेस पिछले बार की तरह ही इस बार मैदान में है।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…