Home Featured गैस की कालाबाजारी पर रोक लगाने केलिए शुरू होगी छापेमारी।
October 22, 2019

गैस की कालाबाजारी पर रोक लगाने केलिए शुरू होगी छापेमारी।

दरभंगा: विगत कई दिनों से जिला में उपभाोक्ताओं को एलपीजी गैस सिलेंडर की किल्लत से जूझना पड़ रहा है। गैस विक्रेताओं द्वारा तेल कंपनियों से एलपीजी सिलेंडर की आपूर्ति कम या नहीं होने की बात कहकर उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। लेकिन इस बीच, चोरी-छिपे ऊंची कीमत पर बाजार में गैस सिलेंडर बेचे जाने की शिकायतें जिलाधिकारी को प्राप्त हो रही है। डीएम ने इसपर तुरंत संज्ञान लेते हुए सभी गैस विक्रेताओं के गैस स्टॉक की छापामारी कर औचक जांच करने एवं कालाबाजारी पर रोक लगाने हेतु सख्त कार्रवाई करने का निर्देश सभी एसडीओ को दिया है। उन्होंने कहा कि दीपावली एवं छठ के दौरान लोंगो को समय पर गैस की आपूर्ति नहीं होने पर उन्हें काफी परेशानी हो सकती है। इसलिए गैस सिलेंडर की आपूर्ति सामान्य होने तक जिला के सभी गैस विक्रेताओं पर निगरानी रखी जाए। पणन पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी के माध्यम से गैस की कालाबाजारी पर रोक लगाने हेतु ठोस उपाय किए जाएं एवं निर्धारित मूल्य पर उपभोक्ताओं को गैस की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। जो गैस विक्रेता गैस की कमी बताकर इसकी कालाबा•ारी करते पाए जाएंगे, उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि तेल कंपनियों से वे बराबर संपर्क में हैं और दीपावली-छठ जैसे बड़े त्यौहार के अवसर पर मांग के अनुरूप गैस सिलंडर की आपूर्ति को लेकर आइओसी को पत्र लिखा गया है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि स्थिति जल्द ही सामान्य हो जाएगी और लोगों को उचित मूल्य और समय पर गैस सिलेंडर मिलने लगेगा।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…