Home Featured डीएम ने किया शहर के छठ घाटों का निरीक्षण, छठ घाटों पर पटाखे जलाने पर रहेगा प्रतिबंध।
November 1, 2019

डीएम ने किया शहर के छठ घाटों का निरीक्षण, छठ घाटों पर पटाखे जलाने पर रहेगा प्रतिबंध।

दरभंगा: डीएम डॉ0 त्यागराजन एसएम ने शुक्रवार को नगर निगम क्षेत्र में अवस्थित बड़े छठ घाटों का भ्रमण कर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और बचे हुए कार्यों को शुक्रवार की रात तक पूर्ण कराने का निर्देश दिया। भ्रमण के दौरान डीएम के साथ सदर एसडीओ राकेश कुमार गुप्ता, नगर प्रबंधक, सदर सीओ एवं अन्य अधिकारी भी थे। डीएम सबसे पहले लहेरियासराय केएम टैंक छठ घाट गये और निर्माण कार्य का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने जिला स्कूल छठ घाट, गंगासागर छठ घाट, हराही छठ घाट एवं सीएम कॉलेज छठ घाटों का भ्रमण कर वहां नगर निगम द्वारा साफ-सफाई, रोशनी एवं बैरिकेडिंग कार्य का निरीक्षण किया। गंगासागर एवं हराही पोखर घाटों पर बैरिकेडिंग का कार्य पूरा नहीं पाया गया। डीएम ने बैरिकेडिंग कार्य को रात्रि तक पूरा करने का निर्देश नगर प्रबंधक को दिया। इसके साथ ही सभी छठ घाटों एवं यहां पहुंचने वाले सभी मार्गों पर रोशनी की समुचित व्यवस्था कर लेने तथा लगातार सफाई कार्य कराते रहने का निर्देश दिया। डीएम व एसएसपी के संयुक्त आदेश के तहत जिले में छठ पूजा को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए सभी घाटों सहित वृहत पैमाने पर सशस्त्र बलों के साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके साथ ही जिला नियंत्रण कक्ष एवं बड़े छठ घाटों पर सहायक नियंत्रण कक्ष लगातार क्रियाशील किया गया है। जिला नियंत्रण कक्ष में अग्निशमन वाहन व एम्बुलेंस पूरी सुविधा के साथ तैनात रखा गया है।
उन्होंने कहा कि छठ घाटों पर किसी को भी पटाखा, क्रैकर अथवा अन्य कोई ज्वलनशील पदार्थ लेकर नहीं जाने दिया जायेगा। यह सुनिश्चित करने की जवाबदेही प्रतिनियुक्त पदाधिकारी की होगी। सभी छठ घाट पूजा समितियों से ध्वनि विस्तारक यंत्र की उत्तम व्यवस्था करने व लगातार माइकिंग कराते रहने का आग्रह किया गया है। उन्हें पर्याप्त संख्या में वोलंटियर को भी तैनात रखने को कहा गया है। पूजा समितियों से आग्रह किया गया है कि उनके द्वारा नियुक्त वोलंटियर छठ व्रतियों एवं अन्य लोगों को गहरे पानी में जाने से रोकें ताकि कोई अप्रिय घटना घटित न हो। डीएम ने जिले वासियों को छठ पर्व की शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की है कि जिले में छठ महापर्व शांतिपूर्ण संपन्न होगा।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…