Home Featured 30 नवंबर को आयोजित होगा दो दिवसीय मिथिला लोक उत्सव, स्थानीय कलाकारों को मिलेगा मौका।
November 1, 2019

30 नवंबर को आयोजित होगा दो दिवसीय मिथिला लोक उत्सव, स्थानीय कलाकारों को मिलेगा मौका।

दरभंगा: विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 30 नवम्बर को मिथिला लोक उत्सव मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। इस उत्सव में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। इसमें प्रसिद्ध कलाकारों को आमंत्रित किया जा रहा है। इसके साथ ही स्थानीय लोक कलाकारों को भी कार्यक्रम में प्रस्तुति देने का मौका दिया जायेगा। डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने कहा है कि यह बड़े हर्ष की बात है कि दरभंगा में मिथिला लोक उत्सव मनाया रहा है। उन्होंने कहा कि मिथिला लोक उत्सव को भव्य तरीके से आयोजित किया जायेगा। वे मिथिला लोक उत्सव तैयारी पर चर्चा करने के लिए शुक्रवार को आयोजित बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि मिथिला लोक उत्सव के लिए राज्य सरकार ने 35 लाख रुपए बजट का प्रावधान किया है। बैठक में उपस्थित नगर विधायक संजय सरावगी ने कहा कि वे लम्बे समय से मिथिला लोक उत्सव में भागीदारी निभाते रहे हैं। इस वर्ष भी आयोजन में उनका पूरा सहयोग रहेगा। उन्होंने बताया कि कलाकारों का चयन, मंच व्यवस्था आदि के लिए समय से पहले निर्णय लिया जाना उचित रहेगा। दो दिवसीय मिथिला उत्सव कार्यक्रम में पेंटिग प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम व मिथिला ग्राम दलान का आयोजन प्रमुखता से होगा। डीएम ने मिथिला लोक उत्सव के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए विभिन्न कोषांगों का गठन करने का निर्देश दिया है उन्होंने मिथिला ग्राम दलान कार्यक्रम में जल-जीवन हरियाली अभियान कार्यक्रम का समायोजन कर लेने का निर्देश दिया। डीडीसी डॉ. कारी प्रसाद महतो ने बताया कि कार्यक्रम के अवसर पर जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सहित सरकार के अन्य विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर विभागीय कार्यक्रमों एवं योजनाओं का प्रदर्शन किया जाता है। इसी कार्यक्रम में जल-जीवन हरियाली कार्यक्रम का भी समावेशन कर लिया जायेगा। वरीय उप समाहर्ता सह सामान्य शाखा प्रभारी उमाकांत पाण्डेय ने कहा कि मंच एवं कलाकारों की व्यवस्था करने के लिए समाचार पत्रों में निविदा प्रकाशित करा दी गयी है।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…