Home Featured प्रस्तावित बैगनी हॉल्ट का निर्माण बाधित करने का आरोप लगाकर फूँका सांसद का पुतला।
November 1, 2019

प्रस्तावित बैगनी हॉल्ट का निर्माण बाधित करने का आरोप लगाकर फूँका सांसद का पुतला।

देखिये वीडियो भी।

देखिये वीडियो भी👆
दरभंगा: दरभंगा के सांसद गोपालजी ठाकुर के विरोध में पुतला दहन एवं सार्वजनिक प्रदर्शन शुरू हो चुका है। आधा वर्ष बीत जाने पर भी किसी एक भी प्रमुख या प्रस्तावित कार्य का धरातल पर शुरू नही होना और न ही किसी कार्य की स्पष्ट स्थिति को दिखा पाने को लेकर सांसद का विरोध सोशल मीडिया से धरातल पर भी पहुँच गया है।
बैगनी हॉल्ट निर्माण संघर्ष समिति के बैनर तले अध्यक्ष रामधनी झा के नेतृत्व में शुक्रवार को बैगनी हॉल्ट के प्रस्तावित स्थल पर लोगों ने सांसद गोपालजी ठाकुर का पुतला जलाया। इस दौरान समिति के सदस्यों ने जमकर सांसद व रेल अधिकारियों के विरुद्ध नारेबाजी की। लोगों ने सांसद सनकीपन छोड़ो, रेल अधिकारी होश में आओ जैसे नारे लगाकर अपना आक्रोश व्यक्त किया। लोगों का कहना था कि जिस तरह जनभावना और रेल के तकनीकी तथ्यों के विरुद्ध जाकर सांसद ने रेल मंत्रालय की बैठक में बैगनी हॉल्ट के विरुद्ध काम किया है, वह उनके मनमानीपन, अदूरदर्शिता, जातीय दुर्भावना को ही दर्शाता है। लोगों का यह भी कहना था कि रेल लाइन के निर्माण समय में ही बेनीपुर-जगदीशपुर के मध्य बैगनी में हॉल्ट के लिए विभाग द्वारा ढाई एकड़ से अधिक जमीन का अधिग्रहण किया गया। कई अधिकारियों ने स्थल निरीक्षण कर इसे उपयुक्त मानते हुए इसका प्रस्ताव मंत्रालय को भेजा। इसके बावजूद बेनीपुर से मात्र दो किलोमीटर पहले एक अन्य हॉल्ट की मांग रखना एक जनप्रतिनिधि के राजनीतिक पद व प्रतिष्ठा के विरूद्ध है। यह उनके मनमानेपन को दर्शाता है। पुतला दहन कार्यक्रम में रामदयाल झा, डॉ. रमण कुमार झा, मनोज कुमार झा, मकरमपुर पंचायत के पूर्व मुखिया राजन कुमार झा, मदन महतो, राजन साहु, लखन राम, रामसोगारथ महतो, गणेशी पासवान, अलीहसन खां, नसीम खां, नजीर खां, जगदीश झा, पालन मिश्र, बच्चा बाबू मिश्र सहित सझुआर, बिकुपट्टी, मौजममपुर आदि गांवों के दर्जनों लोग शामिल थे।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…