Home Featured आवासीय परिसर में बने अस्थायी जलाशय में मेयर ने निष्ठापूर्वक अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्ध्य।
November 2, 2019

आवासीय परिसर में बने अस्थायी जलाशय में मेयर ने निष्ठापूर्वक अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्ध्य।

देखिये वीडियो भी।

देखिये वीडियो भी👆
दरभंगा: लोकआस्था के महान पर्व दो दिवसीय छठ का पहला अर्ध्य आज शनिवार की संध्या छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्पण किया। दरभंगा नगर निगम की महापौर वैजयंती खेड़िया भी अन्य वर्षों की तरफ इसबार भी पूरी निष्ठा के छठ व्रत कर रही हैं। आस्था के महापर्व छठ पूजा के लिए दरभंगा की महापौर बैजन्ती देवी खेड़िया ने आज स्वयं ही पकवान तैयार किया। श्रीमती खेड़िया ने बताया कि यह पर्व बहुत ही नियम निष्ठा और पवित्रता पूर्वक किया जाता है । उन्होंने कहा कि भगवान भास्कर की आराधना से सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है । महापौर पिछले कई सालों से यह महापर्व करती आ रहीं हैं । छठ पर्व के लिए बंगलागढ़ स्थित खेड़िया आवास में अस्थाई जलाशय का निर्माण किया गया है और उसे बड़े ही आकर्षक ढंग से सजाया गया है । महापौर के साथ और भी कई व्रती यहाँ छठ पूजा कर रही है । महापौर ने नगर वासियों को छठ महापर्व की शुभकामनाएं दी हैं।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…