Home Featured उदयीमान सूर्य को अर्ध्य देने के दौरान डूबने से छठव्रती की मौत, पूरे गांव में शोक की लहर।
November 3, 2019

उदयीमान सूर्य को अर्ध्य देने के दौरान डूबने से छठव्रती की मौत, पूरे गांव में शोक की लहर।

दरभंगा: रविवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के दौरान डूबने से एक व्रती की मौत हो गई। घटना उजान पंचायत के धर्मपुर गांव में पंचायत भवन के पास स्थित तालाब में हुई। मृतक धर्मपुर गांव के रामेश्वर राय का पुत्र 35 वर्षीय श्याम राय था। वह परदेस में रहकर परिवार का भरण-पोषण करता था। वह छठ मनाने बीते सप्ताह ही गांव आया था। अपने चार बच्चों व पत्नी के साथ पंचायत भवन के पास स्थित पोखर के छठ घाट पर छठी मइया की आराधना करने गया था। इसी दौरान स्नान करने वह नीचे पानी में उतरा तो गहरे पानी में डूब गया। घाट पर उपस्थित लोगों की भीड़ ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन वह दम तोड़ चुका था। छठ पूजा के दौरान हुई इस घटना से वहां का वातावरण गमगीन हो गया। पंचायत के मुखिया ने इसकी सूचना सीओ एवं सकतपुर थाने को दी गयी।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…