Home Featured अतिक्रमण और गंदगी से परेशान ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, सर्वसम्मति से निकला समाधान का रास्ता।
November 3, 2019

अतिक्रमण और गंदगी से परेशान ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, सर्वसम्मति से निकला समाधान का रास्ता।

दरभंगा: हनुमाननगर प्रखंड के थलवारा के ग्रामीणों थलवारा के गाँव के मुख्य सड़क को रविवार के सवेरे जाम कर दिया। जाम का नेतृत्व कर रहे स्थानीय समाजसेवी सह ऑल बिहार ब्राह्मण फेडरेशन के पंचायत अध्यक्ष राम मोहन मिश्रा ने बताया कि गांव के मुख्य सड़क होकर गुजरना मुश्किल हो जाता है। लोग पूजा पाठ केलिए मन्दिर जाएं या छठ घाट जाएं, सड़क के दोनों तरफ खुले में शौच करने के कारन दुर्गंध और गंदगी फैली रहती है। सड़क को भी अतिक्रमित कर लिया गया है जिससे वाहनों का चलना मुश्किल हो जाता है। अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अंचलाधिकारी द्वारा तीन बार नोटिस जारी किया जा चुका है। पर कोई कारवाई नही हुई। छठ के दौरान सुबह जब लोग घाट जाने केलिए गुजरे तो पुनः गन्दगी और दुर्गन्ध से गुजरना पड़ा। इससे आजिज होकर लोगों ने सड़क जाम किया है।
सड़क जाम के दौरान पंचायत के मुखिया कुमार अभिषेक ने पहुंचकर स्थानीय लोगों से बात की। बातचीत में सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि अगले ही दिन सोमवार को जेसीबी से अतिक्रमण हटाया जाएगा और फिर नाला निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी। साथ ही अतिक्रमणकारियों को मिले नोटिस के फाइल को आगे बढाया जाएगा। उक्त सहमति के पश्चात ग्रामीणो ने सड़क जाम खत्म किया।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…