Home Featured सत्तर साल बाद भी राजनीतिक गुलामी झेल रहा है देवहर समुदाय: डॉ0 कुमार गौरव।
November 4, 2019

सत्तर साल बाद भी राजनीतिक गुलामी झेल रहा है देवहर समुदाय: डॉ0 कुमार गौरव।

देखिये वीडियो भी।

देखिये वीडियो भी👆

दरभंगा: अलीनगर प्रखंड के श्यामपुर गांव में सोमवार को आयोजित देवहर जाति के सम्मेलन में भारी संख्या में राज्यभर से समुदाय के लोगों ने भाग लिया। मौके पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए देवहर समुदाय विकास समिति के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ0 कुमार गौरव ने कहा कि आजादी के 70 साल बाद भी देवहर जाति राजनीतिक व सरकारी गुलामी झेल रही है।आजतक सभी राजनीतिक पार्टी व सरकार ने इस जाति की उपेक्षा ही किया है।किसी ने भी देवहर जाती की राजनीतिक हिस्सेदारी या सरकारी सत्ता या सिस्टम में भागीदारी की वकालत नहीं की। उन्होंने कहा कि अब समय आ चुका है हम देवहर जाति के लोग चुप बैठने वाले नहीं हैं। हम अपने राजनीतिक अधिकार लेकर ही रहेंगे। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से मांग करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में आबादी के हिसाब से हमें भी राजनीतिक हिस्सेदारी देने पर विचार करें। अब समय नहीं रहा जो हमलोग किसी एक राजनीतिक दल के पिछलग्गू बन कर काम करेंगे। उन्होंने हुंकार भरते हुए कहा कि देवहर जाति के इस मंच पर कई राजनीतिक पार्टी से जुड़े समुदाय के लोग बैठे हैं। सभी अपने अपने राजनीतिक दलों के नेताओं से देवहर जाति की राजनीतिक हिस्सेदारी की मांग करें। उन्होंने कहा कि जब तक हमारी सरकार एवं सत्ता में हिस्सेदारी नहीं होगी हम अपने जाति के कल्याण की कोई बात नहीं कर पाएंगे। उन्होंने सत्ताधारी समेत विपक्ष के नेताओं से मांग किया देवहर समुदाय को अनुसूचित जाति में शामिल कराने की इस लड़ाई में सभी राजनीतिक दल उनका साथ दें।इस महासम्मेलन में दरभंगा जिला समेत बोकारो, सहरसा, नालंदा, गया, जहानाबाद, धनबाद, भागलपुर, मधुबनी, समस्तीपुर, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर, पटना समेत अन्य जिलों के साथ साथ बिहार से बाहर से भी देवहर जाति के लोग शामिल हुए। उन्होंने आह्वान किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में जाति के प्रभाव वाले क्षेत्र से जो राजनीतिक दल कम से कम दो टिकट देगी समुदाय के लोग उन्हीं के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का काम करेगी। पूर्व पंचायत समिति सदस्य व युवा के प्रदेश अध्यक्ष मिथिलेश कुमार देव एवं समुदाय के सोशल मीडिया प्रभारी प्रियरंजन कुमार देव गुड्डू के मंच संचालन में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण कुमार लालदेव ने किया। मौके पर राष्ट्रीय राष्ट्रीय सचिव विनोद कुमार देव, मनोज लाल देव पूर्व मुखिया, महेश लाल देव मुखिया, नवल कुमार देव, मुखिया, बहेरी लोजपा अध्यक्ष प्रभाष लाल देव, सुजीत गौरव, सत्यनारायण लाल देव, गोपाल लाल देव, संजय लाल देव, फूल कुमार लाल देव, हरेराम लाल देव, रामबाबू लाल देव, राकेश कुमार, इं रंजीत कुमार, महानन्द कुमार देव, प्रभाष कुमार देव, प्रो जवाहर लाल, जगदीश लाल देव, लक्ष्मी लाल देव, नथुनी लाल देव, हेमेंद्र प्रसाद देव, ब्रिजेश्वरम देव, विजय देव, बबलू लाल देव समेत अन्य लोग ने भी सभा को संबोधित किया। वही मौके पर सैकड़ों की संख्या में गांव-गांव से आए देवहर समुदाय के लोग व महिलाएं भी मौजूद थे।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…