Home Featured छः सूत्री मांगो के समर्थन में वार्ड सचिव संघ ने दिया धरना।
November 6, 2019

छः सूत्री मांगो के समर्थन में वार्ड सचिव संघ ने दिया धरना।

देखिए वीडियो भी।

[highlight txtcolor=”#dd3333″]वीडियो देखने के लिए ऊपर फोटो पर क्लिक करें 👆[/highlight]

बहादुरपुर: बुधवार को पंचायत वार्ड सचिव संघ के द्वारा छः सूत्री मांगों के समर्थन में प्रखंड मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष अवधेश यादव तथा संचालन हेमंत कुमार झा उर्फ पप्पू ने किया । वहीं उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष श्याम महासेठ ने अपने छः सूत्री मांगों को रखते हुए कहा कि वार्ड सचिव को भी एक सम्मानजनक वेतन मिलनी चाहिए एवं सचिवों का अस्थाई करण होने भी होनी चाहिए।वहीं अपनी बातों को रखते हुए हेमंत कुमार झा ने कहा कि अन्य कर्मियों की तरह वार्ड सचिव भी आम जनता के सबसे करीबी जनप्रतिनिधि होते हैं।जो चौबीसो घंटे आम जनता की सेवा के लिए तत्पर रहते हैं।फिर भी उन्हें पारिश्रमिक और वेतन भत्ता नहीं मिलता है।गांवों के प्रतिनिधियों के हाथों में सत्ता सौंपकर ही गांव का पूर्ण विकास संभव है।ऐसे में वार्ड सचिव का भूखे रहकर अथवा अपने परिवार को तिलांजलि देकर आम जनता की सेवा में लगे रहना अपने आप में शोषण का द्योतक है।इस मौके पर संघ के जिला अध्यक्ष श्याम महासेठ, अवधेश यादव, हेमंत कुमार झा, विजय कुमार झा, दीपक मिश्रा, ललन कुमार झा, राज कांत झा,लाल मुन्ना साह, सुनील कुमार यादव,रौशन कुमार पासवान, पंकज कुमार चौरसिया, सुरेश राम, सज्जन मुखिया, उमेश मांझी, विजय यादव आदि वार्ड सचिव उपस्थित थे।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…