Home Featured ग्रामीणों द्वारा अवैध खनन का विरोध करने पर हुआ विवाद, जमकर हुई रोड़ेबाजी और मारपीट। 
November 6, 2019

ग्रामीणों द्वारा अवैध खनन का विरोध करने पर हुआ विवाद, जमकर हुई रोड़ेबाजी और मारपीट। 

देखिये वीडियो भी।

देखिये वीडियो भी👆

दरभंगा: बहादुरपुर थाना क्षेत्र के कोठिया-बलुआही गांव में मिट्टी कटाई और तेज रफ्तार से ट्रैक्टर चलाने के विवाद को लेकर बुधवार को जमकर बवाल हुआ। गांव के लोगों एवं मिट्टी काटने वाले पक्षों में हुई मारपीट और रोड़ेबाजी में एक दर्जन लोग जख्मी हो गए। गांव के चौकीदार श्रवण कुमार पासवान को मारपीट कर घायल कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही नगर एसपी योगेंद्र कुमार समेत कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने की कोशिश की। लेकिन, आक्रोशित लोग मानने को तैयार नहीं थे। इस बीच, दंगा नियंत्रण दस्ता के जवानों ने पहुंचकर सभी को खदेड़ दिया। मौके पर सदर एसडीओ राकेश कुमार गुप्ता, एसडीपीओ अनोज कुमार, सदर सर्किल इंस्पेक्टर सुबोध चौधरी, बहादुरपुर थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार, नगर थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश झा, लहेरियासराय थानाध्यक्ष हरिनारायण सिंह, एसआइटी के इंस्पेक्टर शिवमुनि प्रसाद, विशनपुर थानाध्यक्ष मुकेश मंडल सहित कई थाने की पुलिस पहुंचकर मामला को शांत कराया। पुलिस ने मौके से एक जेसीबी सहित 11 ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है। मामले को लेकर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। वहीं, खनन पदाधिकारी श्याम नंदन ठाकुर ने अलग से प्राथमिकी दर्ज कराई है। फिलहाल गांव में पुलिस कैंप कर रही है। बताया जाता है कि कोठिया गांव स्थित बागमती नदी में बल्लोपुर गांव के लोग विगत तीन वर्षों से मिट्टी काटकर शहरी क्षेत्र में बेचने का काम कर रहे हैं। सभी मिट्टी से भरी ट्रैक्टर को कोठिया गांव से ले जाने कारण लोगों में नाराजगी है। लोगों का कहना है कि तेज रफ्तार से ट्रैक्टर को ले जाया जाता है। साथ ही मिट्टी के धूल कण उड़ने से लोगों को परेशानी हो रही है। बार-बार मना करने के बाद भी लोग बात मानने को तैयार नहीं है। मंगलवार को ट्रैक्टर की चपेट में आने से कोठिया गांव के बच्चे की जान बाल-बाल बच गई। जिसे देखकर बुधवार को स्थानीय लोग आक्रोशित होकर ट्रैक्टर के परिचालन पर रोक लगा दिया। मामले को लेकर पंचायत होने वाली थी। लेकिन, बल्लोपुर गांव के दर्जनों लोगों ने अचानक लाठी-डंडे से लैस होकर हमला कर दिया। कोठिया गांव निवासी केवल पासवान के पुत्र राहुल पासवान के आवेदन पर आठ लोगों को आरोपित किया गया है। इसमें बल्लोपुर गांव निवासी मो. कुर्बान के पुत्र मो. हैदर, मो. रहमान के दो पुत्र मो. अलाउद्दीन, सलाउद्दीन, मो. हनान के दो पुत्र मो. सुबौन, मो. हसनैन, मो. हैदर के पुत्र सैदर, मो. अलाउद्दीन के पुत्र मो. फिदा शामिल हैं। वहीं बल्लोपुर गांव के मो. अलाउद्दीन की पत्नी नजीरा खातून के आवेदन पर कोठिया गांव निवासी संजय पासवान, धनेश्वर पासवान, विजय पासवान, प्रेम पासवान सहित अन्य 23 लोगों को नामजद किया गया है। जबकि, खनन पदाधिकारी के आवेदन पर एक जेसीबी तथा 11 ट्रैक्टर के के मालिकों पर मिट्टी खनन करने के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। नगर एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…