Home Featured हराही पोखर के अतिक्रमणकारियों पर जमकर चला प्रशासन का बुलडोजर।
November 14, 2019

हराही पोखर के अतिक्रमणकारियों पर जमकर चला प्रशासन का बुलडोजर।

देखिये वीडियो भी।

देखिये वीडियो भी👆

दरभंगा: हराही तालाब के पूर्वी व दक्षिणी भाग में बीस से तीस फीट तक तालाब को भरकर अतिक्रमण कर वर्षो से काबिज दुकानों पर गुरुवार को नगर निगम का बुलडोजर चला। कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 10 बजे से बहादुरपुर, सदर, केवटी के सीओ नगर निगम के नगर प्रबंधक, नगर अभियंता सहित 40 पुलिस बल समेत विवि और नगर थाने की पुलिस इसमें लगी थी। नगर निगम के दो जेसीबी से तालाब के पूर्वी-उत्तरी भाग से अतिक्रमण हटाना शुरू किया गया। बता दें कि 16 अक्टूबर को 13 अतिक्रमणों को हटाया गया था। साथ ही शेष अतिक्रमणकारियों को शीघ्र कब्जा हटाने का निर्देश दंडाधिकारियों ने दिया था। एक महीना बीतने के बाद भी अतिक्रमणकारी वहां से टस से मस नहीं हुए। इसके बाद प्रशासन से जेसीबी से दुकानों को तोड़ना शुरू किया तो दुकानदारों में भगदड़ मच गई। दुकान से के आसपास भी दुकानदारों ने सामान फैला रखा था, बुल्डोजर चलता देख उसे आनन-फानन में सामान सहेजने लगे। दो जेसीबी से लगातार पांच बजे तक अतिक्रमण हटाने का सिलसिला जारी रहा। इसके बावजूद पांच दुकानों का कुछ अंश पूर्वी भाग में बाकी रह गया। हराही तालाब के दक्षिणी ओर 16 अक्टूबर को जितना अतिक्रमण खाली कराया गया था, वर्तमान में भी लगभग वहीं स्थिति है।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…