Home Featured सिरुआ गांव में अगले साल होने वाले सहस्त्र चंडी महायज्ञ की तैयारी शुरू।
November 17, 2019

सिरुआ गांव में अगले साल होने वाले सहस्त्र चंडी महायज्ञ की तैयारी शुरू।

दरभंगा: जिले के बहेरी प्रखंड क्षेत्र के सिरुआ गांव में कुलेश्वरी दुर्गा पूजा के अगले साल पचास वर्ष पूरा होने के उपक्ष्य में ग्रामीणों ने अगले वर्ष के अप्रैल में श्री श्री 108 सहस्त्र चंडी महायज्ञ करने का निर्णय लिया है।रविवार को गांव के राधाकृष्ण मंदिर के प्रांगण में, राणा विक्रमादत्य सिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें बैठक की समीक्षा करते हुए कार्यकारणी समिति की संपुष्टि एवं यज्ञ समिति के बैंक खाता खुलवाने का निर्णय सहित अन्य बिन्दुओं पर भी चर्चा की गई। वहीं रामनाथ झा ने बताया कि सिरूआ गांव में पिछले 49 सालों से चैती दुर्गा पूजा का आयोजन होता आ रहा है।जो कि वर्ष 2020 में पचास साल पूरे होंगे। जिस के उपलक्ष्य में ग्रामीणों ने यज्ञ करने का निर्णय लिया  है।आगे उन्होंने बताया कि गांव के नवयुवकों को जिम्मदारी सौंपते हुए आयोजन को सफल बनाने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारी संग प्रचार प्रसार की जाएंगी। मौके पर भूषण ठाकुर, ओमप्रकाश सिंह, राणा नीलकमल सिंह, अमर ठाकुर, मनोज कुमार सिंह, विजय कुमार ठाकुर, रामनरेश साहू, पत्रकार मोहन चंद्रवंशी, पंचायत समिति सदस्य राणा शुभंकर सिंह, वार्ड सदस्य धियानी पासवान सहित सैकड़ों ग्रामीण मौके पर मौजूद थे।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…