Home Featured कंथूडीह गांव में लगाया गया विधिक जागरूकता शिविर।
November 17, 2019

कंथूडीह गांव में लगाया गया विधिक जागरूकता शिविर।

बेनीपुर: विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन कंथूडीह के हरिजन दरवाजा पर पैनल अधिवक्ता पूनम की अध्यक्षता में किया गया। शिविर में नालसा स्कीम के तहत गरीबी उन्मूलन संबंधित कानून को बताते हुए श्रीमती पूनम ने कहा कि जिन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है और वे लाभ पाने के हकदार हैं तो वह पंचायत स्तर से जिला स्तर तक अपने अधिकार के लिए जा सकते हैं। यदि जरूरत पड़े तो शिकायत आवेदन जिला विधिक सेवा प्राधिकार को भी दे सकते हैं। उन्हें पैनल अधिवक्ता या पीएलवी की मदद से भरसक लाभ दिलाया जाएगा। प्राधिकार सहायक कुमार गौरव ने राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में कहा कि 14 दिसम्बर को दरभंगा, बेनीपुर एवं बिरौल न्यायालय में लोक अदालत लगाया जाएगा। जिसमें सभी तरह के सुलहयोग्य मुकदमे का निपटारा आपसी समक्षौते के आधार पर किया जाएगा। अधिवक्ता उमेश नाथ झा ने लोगों को मुकदमे की विभिन्न प्रक्रिया को समझाया। मौके पर सरपंच राधा रमण झा, पीएलवी अशोक कुमार यादव, पुण्यानंद ठाकुर, विजय सदा, मोती सदा, सुनीता देवी, सोभीया देवी, बिलट सदा, कंचन देवी, किसुन सदा आदि मौजूद थे।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…