Home Featured कुँवर सिंह महाविद्यालय में जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन।
November 17, 2019

कुँवर सिंह महाविद्यालय में जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन।

लहेरियासराय : स्थानीय कुँवर सिंह महाविद्यालय में कबड्डी प्रतियोगिता 2019 का समापन हो गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. कामेश्वर झा ने अपने संबोधन में कहा कि कबड्डी ने अन्तर्राष्टÑीय स्तर पर अपनी पहचान बनायी है। उन्होंने कहा कि कबड्डी राष्टÑीय भावना से ओत-प्रोत है। बिहार में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। जरूरत है कबड्डी खेल को सम्बर्द्धन देने की। वहीं प्रधानाचार्य डॉ. मो. रहमतुल्लाह ने कहा कि दरभंगा जिले के 16 गांवों की टीमों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर सफल आयोजन के बाद अब प्रदेश स्तर पर इसका आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर डॉ. अशोक कुमार सिंह, राजेश कुमार पप्पु, डॉ. विभूति रंजन झा, अमित कुमार चौधरी ने अपने विचार रखे। प्रतियोगिता को सफल बनाने में ओम प्रकाश सहनी, अमित कुमार चौधरी, अंजनी कुमारी, वर्षा कुमारी, सुरभी कुमारी ने सहयोग दिया। वहीं कुँवर सिंह कॉलेज के कप्तान सशांक कुमार को विजयी घोषित किया गया। वहीं तारालाही टीम के कप्तान को उपविजेता घोषित किया गया। तीसरे स्थान पर आनंदपुर की टीम के कप्तान नीतीश रंजन रहे।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…