Home Featured अधिकारियों ने किया स्पीडी ट्रायल, शीघ्र शुरू होगा दरभंगा से झंझारपुर तक सवारी गाड़ी का परिचालन।
November 19, 2019

अधिकारियों ने किया स्पीडी ट्रायल, शीघ्र शुरू होगा दरभंगा से झंझारपुर तक सवारी गाड़ी का परिचालन।

दरभंगा: मंगलवार को दरभंगा-झंझारपुर रेलखंड में मंडन मिश्र हॉल्ट से झंझारपुर के बीच रेल के अधिकारियों ने स्पीडी ट्रायल किया। इस रेलखंड पर बड़ी रेल लाईन का निर्माण पूरा हो गया है। मंडन मिश्र हॉल्ट पर रेल अधिकारियों ने बताया कि रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष से स्वीकृति मिलने के बाद इस मार्ग पर सवारी गाड़ी का परिचालन झंझारपुर तक शुरू हो जायेगा। स्पीडी ट्रायल में 9 कोच मंडन मिश्र हॉल्ट पर पहुंचा तो लोगों ने खुशी जतायी। इस अवसर पर रेलवे संरक्षा आयुक्त कोलकाता के मो. लतीफ खान, सीएओ ब्रजेश कुमार, मुख्य अभियंता ए. के. राय, उप मुख्य अभियंता पी. के. सिंह, आईओ प्रमोद कुमार के अलावा मंडल रेल प्रबंधक सहित रेल अधिकारी मौजूद थे।
बताते चलें कि अमान परिवर्त्तन के कार्य को लेकर 27 मई 2017 से सकरी-झंझारपुर के बीच छोटी रेल लाईन पर रेल सेवा बंद कर दी गयी थी।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…