Home Featured डीएम ने किया नवनिर्मित नर्सिंग कॉलेज का निरीक्षण, ट्रामा सेंटर निर्माण में तेजी का निर्देश।
November 23, 2019

डीएम ने किया नवनिर्मित नर्सिंग कॉलेज का निरीक्षण, ट्रामा सेंटर निर्माण में तेजी का निर्देश।

दरभंगा : जिलाधिकारी डॉ0 त्यागराजन एसएम ने शनिवार को डीएमसीएच परिसर में नवनिर्मित बीएससी नर्सिग कॉलेज एवं नर्सिंग छात्रावास का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यकारी एजेंसी को उक्त भवनों को तुरंत डीएमसीएच प्रशासन को हैंडआॅवर करने का निदेश दिया ताकि नर्सिंग कॉलेज एवं छात्रावास अतिशीघ्र चालू हो सके।
ज्ञात हो कि डीएमसीएच परिसर में स्त्री रोग विभाग (गायनी) के बगल में नर्सिंग कॉलेज एवं नर्सिंग छात्रावास भवन का निर्माण किया गया है। नर्सिंग कॉलेज चालू हो जाने पर इसमें पढ़ाई शुरू हो जायेगी। इस कॉलेज में बीएससी (नर्सिंग) की डिग्री दी जायेगी। जिलाधिकारी द्वारा इसके साथ ही डीएमसीएच परिसर में निमार्णाधीन ट्रॉमा सेन्टर का भी निरीक्षण किया। ट्रॉमा सेन्टर का भवन भी तैयार हो गया है। इसका फिनिसिंग कार्य चल रहा है। जिलाधिकारी ने कार्यकारी एजेंसी को ट्रॉमा सेन्टर भवन का निर्माण कार्य तेजी से पूरा कर इसे चालू करने का निदेश दिया है। निरीक्षण के क्रम में पुराना नर्सिंग क्वार्टर की महिलाओं के द्वारा नाला में पानी जमा रहने की शिकायतें की गई। जिलाधिकारी ने कार्यकारी एजेंसी बीएमएसआईडीसी को क्षतिग्रस्त नाला का दो दिनों के अंदर जाँच कर इसके उचित मरम्मति हेतु प्रस्ताव देने का निदेश दिया गया। निरीक्षण में डीएमसी के प्राचार्य डॉ0 एचएन झा एवं बीएमएसआईडीसी के अभियंता आदि मौजूद थे।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…