Home Featured राम-जानकी विवाह यात्रा का गलमा गांव में हुआ भव्य स्वागत।
November 26, 2019

राम-जानकी विवाह यात्रा का गलमा गांव में हुआ भव्य स्वागत।

दरभंगा। अयोध्या से चले रामलला की बारात मंगलवार को घनश्यामपुर प्रखंड के गलमा गांव पहुंची, जहां राजा दशरथ व राम लला के साथ सभी बरातियों ने भोजन किया फिर जनकपुर के लिए रवाना हुए।दरअसल हर साल की तरह की इस साल भी राम लला के भक्तगण अयोध्या से राम-जानकी विवाह बारात को मिथिला के जनकपुर लेकर चले हैं।ऐसे में पहली बार यह बारात गलमा गांव पहुंची।इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के लोगों के साथ स्कूली बच्चों ने भी रथ का स्वागत किया।इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि संतोष कुमार साहू ने बताया कि पहली बार हम लोगों को यह सौभाग्य प्राप्त हुआ है, कि हम लोग अयोध्या से आए लोगों की खातिरदारी करेंगे ऐसे में क्षेत्र में उत्साह का लहर है।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…