Home Featured सड़क सुरक्षा एवं अपराध नियंत्रण को लेकर सिटी एसपी के नेतृत्व में चला वाहन चेकिंग सह जागरूकता अभियान।
November 27, 2019

सड़क सुरक्षा एवं अपराध नियंत्रण को लेकर सिटी एसपी के नेतृत्व में चला वाहन चेकिंग सह जागरूकता अभियान।

देखिए वीडियो भी।

देखिए वीडियो भी 👆

दरभंगा: इनदिनों शहरी क्षेत्र में लगातार पुलिस द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाले बाइक चालकों से भारी जुर्माने की राशि वसूली जा रही है। इसी क्रम में बुधवार की दोपहर लहेरियासराय थानाक्षेत्र अंतर्गत शहर के लोहिया चौक के निकट सिटी एसपी योगेंद्र कुमार के नेतृत्व में सघन वाहन चेकिंग सह जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान सीआईटी प्रभारी शिवमुनि प्रसाद सीआईटी बलों के साथ एवं लहेरियासराय थानाध्यक्ष एचएन सिंह भी पुलिस बलों के साथ बाइक सवारों की चेकिंग में तत्पर थे। हेलमेट के साथ साथ बाइक के नम्बर प्लेट, एवं कागजात आदि भी चेक किये जा रहे थे। कई पुलिस साइनबोर्ड लगे गाड़ियों का भी चालान काटा गया।

सिटी एसपी श्री कुमार इस दौरान पकड़े जाने वालों को नए संशोधित जुर्माना का चार्ट देकर ट्रैफिक नियमों के पालन का फायदा भी समझा कर जागरूक करते भी नजर आए। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा एवं अपराध नियंत्रण को ध्यान में रखते हुए विशेष कर शहरी क्षेत्रों में दरभंगा पुलिस का लगातार अभियान चल रहा है। एक सप्ताह के भीतर जुर्माने के रूप में दस लाख से अधिक की वसूली हो चुकी है। जिनका भी फाइन काटा जा रहा है, उन्हें नये संशोधित एक्ट में बढ़े हुए जुर्माने राशि का दो चार्ट दिया जा रहा है, और उनसे कहा जा रहा है कि वे एक चार्ट अपने जानने वाले को दें और दूसरा अपने साथ रखें। साथ ही दुबारा ट्रैफिक नियमों को नही तोड़ने की शपथ भी दिलायी जा रही है। अपराध नियंत्रण एवं सड़क सुरक्षा की दृष्टि से यह कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…