Home Featured भव्य शोभायात्रा के साथ नौ दिवसीय विवाह पंचमी महोत्सव शुरू, राम कथा का होगा आयोजन।
November 27, 2019

भव्य शोभायात्रा के साथ नौ दिवसीय विवाह पंचमी महोत्सव शुरू, राम कथा का होगा आयोजन।

देखिए वीडियो भी 👆

दरभंगा: विवाह पंचमी को लेकर शहर के लहेरियासराय बंगालीटोला पचाढ़ी मठ स्थित राम जानकी मंदिर में नौ दिवसीय विवाह पंचमी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को कलश शोभा यात्रा के साथ महोत्सव की शुरूआत की गयी। कलश शोभा यात्रा में 251 कुमारी कन्याएं शामिल हुई। यह शोभायात्रा शहर के विभिन्न चौक चौराहे से होते हुए पुनः पूजा पंडाल तक पहुंची। सीताराम विवाह महोत्सव के दौरान नौ दिनों तक रामकथा का आयोजन किया गया है। साथ ही एक दिसंबर को भव्य विवाह पंचमी उत्सव का आयोजन भी होगा।

इस उत्सव के आयोजक जाने माने संत मौनी बाबा ने बताया कि श्री सीताराम विवाह महोत्सव 27 नवंबर से 5 दिसंबर तक चलेगा। इसे लेकर पूरा मिथिलांचल भक्तिमय हो गया है। उन्होंने कहा कि भगवान राम का विवाह त्रेता युग में हुआ था लेकिन कलयुग में इसकी भव्यता देखकर लग रहा है कि आज ही श्री राम का विवाह होने जा रहा है।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…