Home Featured मिथिला लोक उत्सव केलिए जारी प्रतियोगिता में पेंटिंगों को अंतिम रूप देने में जुटे कलाकार।
November 28, 2019

मिथिला लोक उत्सव केलिए जारी प्रतियोगिता में पेंटिंगों को अंतिम रूप देने में जुटे कलाकार।

देखिए वीडियो भी।

देखिए वीडियो भी 👆

दरभंगा: मिथिला लोक उत्सव 2019 को लेकर आयोजित मिथिला पेंटिंग प्रतियोगिता में समाहरणालय परिसर स्थित जिलाधिकारी के पोर्टिको की दीवारों पर कलाकारों द्वारा जारी पेंटिंग को गुरुवार को अंतिम रूप दिया जा रहा है। पहले इसके लिए चार दिन का समय निर्धारित किया गया था जिसे एक दिन केलिए बढा दिया गया। अब कलाकारों को शुक्रवार संध्या चार बजे तक अपनी पेंटिंग पूरी करनी होगी। विजेताओं को 30 नवम्बर को पुरस्कृत किया जाएगा।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…