Home Featured जीत के जश्न में मचाया उत्पात, कानूनी जद में आने पर रद्द हो सकता है निर्वाचन।
December 2, 2019

जीत के जश्न में मचाया उत्पात, कानूनी जद में आने पर रद्द हो सकता है निर्वाचन।

दरभंगा: आरएन कॉलेज पंडौल के छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर अयाजुल हक दानिश, कोषाध्यक्ष मो. शाहिद अनवर और काउंसिल मेंबर मो. फरीद रजा व मो. नाहिद हुसैन के चुनाव जीतने के उपलक्ष्य में सकरी बाजार में अनधिकृत रूप से डीजे एवं सैकड़ों बाइक के साथ सोमवार को निकाले गए विजय जुलूस में शामिल युवकों ने बाजार की दुकानों में बेवजह तोड़फोड़ की। जानकारी के अनुसार दिन के करीब चार बजे सैकड़ों की संख्या में गुट विशेष के युवकों ने छात्र संघ के जीत की खुशी का बहाना बनाकर बिना प्रशासन की अनुमति के डीजे के साथ बाइक पर सवार होकर जुलूस निकाला। इस जुलूस में बाइक के साथ ही बड़ी संख्या में पैदल लोग भी शामिल थे। सकरी ओवरब्रीज (सकरी थाना क्षेत्र) के नजदीक से निकल कर यह जुलूस सकरी महावीरजी स्थान चौक (मनीगाछी थाना क्षेत्र) के नजदीक पहुंचा, जहां सोमवार को दिलीप साहु के घर में हो रही शादी में सामानों की खरीददारी के लिए लोग घर से निकले थे। सामान की खरीदारी के लिए निकले लोगों ने राह देने का आग्रह किया तो जुलूस में शामिल युवकों ने उनके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दे दिया और वहां की दुकानों में तोड़फोड़ के साथ ही टेंपों सवार राहगीरों एवं निरीह लोगों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दे दिया। जुलूस में शामिल युवक अश्लील एवं अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए सांप्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश करते दिखे। कुछ लोगों के प्रतिरोध के बाद बाजार की दुकानें बंद हो गई और सड़क पर चल रहे राहगीर इसके शिकार बनने लगे। इस अप्रिय घटना में ट्रेन पकड़ने के लिए सकरी स्टेशन आ रहे मधुबनी जिला के भौर हनुमाननगर निवासी राजकुमार यादव को बुरी तरह पीटा गया एवं उनका मोबाइल एवं पैसे भी छीन लिए गए। उत्पाती युवकों ने नीतू स्टील दुकान के मालिक पंकज कुमार शर्मा के साथ भी मारपीट की और दुकान में तोड़फोड़ भी की है। इस घटना में मोती इलेक्ट्रिक हाउस, संजय इलेक्ट्रिक, पूर्णिमा दीप श्रृंगार घर, अपर्णा इलेक्ट्रिक सहित अन्य दुकानों को निशाना बनाया गया है। घटना की जानकारी पाकर मधुबनी के डीएम शीर्षत कपिल अशोक, एसपी सत्य प्रकाश, डीएसपी कामिनी बाला, पुलिस निरीक्षक के अलावा दरभंगा के एसएसपी बाबू राम, डीएसपी बेनीपुर उमेश्वर चौधरी, पुलिस निरीक्षक बहेड़ा मदन प्रसाद, बीडीओ मनीगाछी, मनोज कुमार राय सहित सकरी, मनीगाछी, नेहरा, बाजितपुर की पुलिस के अलावा दंगा निरोधक दस्ते के साथ भारी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रण में लिया। दरभंगा एवं मधुबनी जिला की सीमा होने के कारण दोनों जिला के आला अधिकारी सकरी बाजार में कैंप किए हुए हैं और वरीय अधिकारियों ने संयुक्त बैठक भी की है। जानकारी के अनुसार घटना की जानकारी पाकर आईजी स्वयं इस घटना की निगरानी में जुट गए हैं और उन्होंने अपना स्पेशल फोर्स सकरी बाजार में तैनात कर दिया है। फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में हैं। सकरी एवं मनीगाछी थाना में मामला दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है। इधर, विवि के डीएसडब्ल्यू प्रो. रतन कुमार चौधरी ने इस घटना के बाबत किसी भी जानकारी से इनकार करते हुए कहा कि यह घटना कॉलेज कैंपस से काफी दूरी पर घटी है, इसलिए इस मामले में कॉलेज या विवि कोई कार्रवाई नहीं कर सकती। हालांकि, यदि विधि व्यवस्था से जुड़े इस मामले में अगर नवनिर्वाचित सदस्य पुलिस-प्रशासन की कार्रवाई की जद में आते हैं, तो छात्र संघ चुनाव नियमावली के तहत उनका निर्वाचन रद हो सकता है।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…