Home Featured डब्लूआईटी के शैक्षणिक एवं प्रशासनिक भवन का कुलपति ने किया उद्घाटन।
December 14, 2019

डब्लूआईटी के शैक्षणिक एवं प्रशासनिक भवन का कुलपति ने किया उद्घाटन।

दरभंगा: शनिवार को डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम महिला प्रौद्योगिकी संस्थान के शैक्षणिक एवं प्रशासनिक भवन का विधिवत उद्घाटन ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 एसके सिंह ने किया।

इस अवसर पर कुलपति प्रो0 सिंह ने कहा कि संस्थान की आवश्यकता के अनुरूप यह भवन है। यह भवन संस्थान का गौरव होगा। उन्होंने इस सहयोग के लिए सराहना की। उन्होंने कहा कि शिक्षा हमें विपरीत परिस्थितियों को अपने अनुकूल बनाने का हौसला देती है। उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि अपनी मेधा एवं मेहनत के बल पर आप आकाश की ऊँचाईयों को छू सकती हैं।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ0 एम नेहाल ने कहा कि आज का दिन सपनों के साकार होने का दिन है। इस भवन के निर्माण में 5 करोड़ 2 लाख की लागत आयी है। दो मंजिला भवन 26560 वर्गफीट में बना है और 32 कमरे उपलब्ध है। कार्यक्रम में प्रति-कुलपति प्रो0 जय गोपाल, प्रो0 शीला, डॉ0 रतन चौधरी, पूर्व निदेशक डॉ0 ब्रजमोहन मिश्रा, डॉ0 लाल मोहन झा, पूर्व कुलसचिव प्रो0 नरेश कुमार झा, विश्वविद्यालय अभियंता सोहन चौधरी सहित अभियंता, छात्रावास अधीक्षिका डीआर हंसदा सहित कई लोग मौजूद थे।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…