Home Featured राजद के बिहार बन्द एवं दरभंगा में प्रस्तावित विरोध जुलूस की तैयारियों को लेकर हुई बैठक।
December 14, 2019

राजद के बिहार बन्द एवं दरभंगा में प्रस्तावित विरोध जुलूस की तैयारियों को लेकर हुई बैठक।

दरभंगा: राजद के 21 दिसम्बर के बिहार बंद को लेकर शनिवार को नफिसुलहक रिंकु के आवास भीगो मुहल्ले में मिल्ली व फलाही तंजीमों एवं शहर के गणमान्य व्यक्तियों की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 21 दिसम्बर को प्रस्तावित विरोध वाले जुलूस को अब 23 दिसम्बर को निकाला जाएगा। अब दरभंगा कमिश्नरी तक निकलने वाला यह जुलूस 23 दिसंबर को निकलेगा। बैठक के बाद जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि नागरिकता संशोधन बिल ना सिर्फ मुसलमानों के खिलाफ है, बल्कि यह पूरी तरह असंवैधानिक और देश को तोड़ने वाला बिल है और यही कारण है कि मुसलमानों के अलावे देश का इंसाफ पसंद नागरिक इस बिल का खुल कर विरोध कर रहा है। यह धार्मिक आधारों पर देश को बाँटने की साजिश है।

बैठक की अध्यक्षता अंजुमन खुद्दाम-ए-मिल्लत के महासचिव शर्फे आलम तम्मना ने की। बैठक में मिल्ली व फलाही तंजीमों एवं शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया अब 23 दिसम्बर, 2019 को किलाघाट से दरभंगा कमिश्नरी तक विशाल विरोध जुलूस निकाला जायगा। यह जुलूस दिन के 10 बजे निकलेगा। जुलूस की कामयाबी हेतु दिनांक 19 दिसम्बर, को संध्या में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मशाल जुलूस निकाल कर लोगों को जागरूक किया जायगा। कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने लिए शहर के अल्लामा इकबाल लाईब्रेरी में आज दिनांक 15 दिसम्बर को दिन के 11 बजे एक बैठक बुलाई गई है। बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि इंसाफ पसंद एवं धर्मनिर्पेक्ष हिन्दु भाईयों को भी इस विरोध जुलूस में अधिक अधिक संख्या में शामिल करने के लिए सम्पर्क किया जाए। बैठक में शर्फेआलम तम्मना, पूर्व पार्षद नफिसुलहक रिंकु, कारी नसीम अखतर कासमी, रेयाज खान कादरी, रूसतम कुरैशी, डा0 इमामुलहक इमाम, नवाब अखतर, नेयाज अहमद, मो0 आफताब आलम, रजाउल्ला अंसारी,0 मोहम्मद उमर 0 आस मोहम्मद 0 सय्यद आफताब अशरफ 0 हाफ़िज़ नेयाजुद्दिन नूरो 0 मौलाना इमाम हुसैन 0 गुलाम मोहम्मद 0खालिद रेजा कादरी, मो0 तालिब, मोतिउर रहमान मोती, तारिक अहमद खान, जहीर अंसारी, सिकंदर बखश, वसी अंसारी, मो0 तहसीन, मो0 हुसैन, बदरूद्दील अंसारी, मो0 हसनैन, खलीकुज्जमा उर्फ पप्पु, मो0 नजमी, मो0 नन्हें, सैयद अखतर हसन, राजु पासवान, रतन कुमार राम, फिदा हुसैन भुट्टो कुरैशी, मो0 साजिद हुसैन, शाहिद अतहर, मो0 साजिद कैसर, मो0 नाजिर हुसैन, मो0 इरफान अहमद, फरहान, शमस तबरेज, आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए। इस विरोध जुलूस को इमारत शरीया, इदारा शरीया, जमिअत अहले हदीस, जमिअत उलेमा हिन्द, रा0 उलेमा काॅन्सिल, अंजुमन खुद्दाम-ए-मिल्लत, अंजुमन कारवान-ए-मिल्लत, दरभंगा जिला मुहर्रम कमिटि, आॅल इंडिया जमिअत-उल-कुरैश, जिला जमिअत-उल-कुरैश, मिथिला समाजवादी शक्ति एवं अन्य सामाजिक एवं इंसाफ पसंद संगठनों को समर्थन प्राप्त है।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…