Home Featured 31 दिसम्बर व एक जनवरी को आयोजित होगा दो दिवसीय जिला स्थापना दिवस समारोह: डीएम।
December 14, 2019

31 दिसम्बर व एक जनवरी को आयोजित होगा दो दिवसीय जिला स्थापना दिवस समारोह: डीएम।

दरभंगा: जिला का 146वां स्थापना दिवस पिछले वर्षों की तरह धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया है। जिलाधिकारी डॉ0 त्यागराजन एसएम ने तैयारी को लेकर आज अधिकारियों के साथ बैठक की। अधिकृत रूप से दी गयी जानकारी के अनुसार 31 दिसम्बर व पहली जनवरी को दो दिवसीय समारोह का आयोजन किया जायेगा। जिसमें जिला में क्रियान्वित किये जा रहे विकास पुस्तिका का भी प्रकाशन किया जायेगा। इसके साथ ही खेल-कूद, मिथिला चित्रकला प्रतियोगिता, कवि सम्मेलन, मुशायरा आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि मिथिला की मधुबनी पेंटिंग काफी लोकप्रिय हो रही है। इन कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए मिथिला चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन कराया जायेगा। बैठक में नगर आयुक्त घनश्याम मीणा, डीडीसी डॉ. कारी प्रसाद महतो, आरआर प्रभाकर, वसीम अहमद, सुशील शर्मा, अजय गुप्ता, राकेश गुप्ता, पुष्पेश कुमार, उमाकांत पांडेय, कन्हैया, खेल संघ के प्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…