Home Featured छात्रसंघ के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों का समारोहपूर्वक हुआ शपथ ग्रहण
December 18, 2019

छात्रसंघ के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों का समारोहपूर्वक हुआ शपथ ग्रहण

देखिये वीडियो भी।

देखिये वीडियो भी👆

दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के मुख्यालय स्थित सभागार में बुधवार को छात्र संघ के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों ने समारोहपूर्वक अपने पद की शपथ ग्रहण की। समारोह की अध्यक्षता कुलपति प्रो. सुरेंद्र कुमार सिंह ने की। कहा कि छात्रों के सहयोग की बदौलत ही शांतिपूर्ण चुनाव संभव हो सका, इसके लिए छात्र धन्यवाद के पात्र हैं। विश्वविद्यालय व कॉलेजों में शैक्षणिक वातावरण बनाने में छात्र संघ से अहम रोल निभाने की अपेक्षा करते हुए कुलपति ने कहा कि छात्र के साथ ही शिक्षक, कर्मी व पदाधिकारी भी यह शपथ लेते हैं कि कोई ऐसा कार्य नहीं करेंगे जिससे विवि का अकादमिक माहौल खराब हो, सबको इस शपथ का पालन करना होगा। नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों से कुलपति ने छात्र संघ के नियम-परिनियम को गंभीरता से अध्ययन करने की सलाह देते हुए कहा कि इससे वे अपने दायित्वों को समझ सकेंगे। छात्र संघ के पदाधिकारियों का दायित्व विवि के चार जिलों में फैले कॉलेजों में पढ़ने वाले प्रत्येक छात्र के प्रति है। कुलपति ने छात्र संघ को बधाई देते हुए कहा कि ऐसा काम करें, ताकि आने वाले छात्र संघ आपको हमेशा याद रखें। कहा कि युवाओं में जोश तो है पर अनुशासन की कमी है। मत भिन्नताएं हो सकती है, पर संवाद जारी रहना चाहिए। प्रभारी कुलसचिव डॉ. विजय कुमार यादव ने कहा कि शपथ ग्रहण जिम्मेदारियों को बढ़ा देता है। शपथ के अनुरूप अकादमिक माहौल को बेहतर करने के दायित्व निर्वहन की अपेक्षा की। संचालन डीएसडब्ल्यू प्रो. रतन कुमार चौधरी ने किया। समारोह में मुख्य चुनाव पदाधिकारी प्रो. चंद्रभानु प्रसाद सिंह, कुलानुशासक डॉ. अजीत कुमार चौधरी, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सूरज कुमार, निवर्तमान महासचिव उत्सव पराशर समेत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कई कार्यकर्ता व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। बता दें कि शपथ ग्रहण के साथ ही विवि का छात्र संघ क्रियाशील हो गया।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…