Home Featured हत्या के विरोध में 24 घण्टे केलिए बन्द रहेंगे दरभंगा-मधुबनी के सभी पेट्रोल पंप।
December 19, 2019

हत्या के विरोध में 24 घण्टे केलिए बन्द रहेंगे दरभंगा-मधुबनी के सभी पेट्रोल पंप।

दरभंगा: रैयाम पेट्रोल पंप के संचालक धनंजय कुमार झा की हत्या के विरोध में शुक्रवार को मधुबनी व दरभंगा जिले के पेट्रोल पंप बंद रहेंगे। इस बारे में दोनों जिले के पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की मंगलवार को हुई बैठक में ही बंद का निर्णय लिया गया था। मधुबनी के आनंद डोकानिया व दरभंगा के अशोक मित्तल ने संयुक्त बयान भी जारी किया था। वहीं बिहार पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन, बिहार के संयुक्त सचिव विनीत कुमार टिबड़ेवाल ने गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया है कि सूबे में आए दिन पेट्रोल पंप व्यवसायियों तथा उनके कर्मचारियों को अपराधियों द्वारा निशाना बनाया जा रहा है। यह चिताजनक है। प्रशासन का मूकदर्शक बना रहना व्यवसायियों एवं उनके परिवार के लोगों के लिए असहनीय बनता जा रहा है। पेट्रोल पंप संचालकों को अपने तथा कर्मचारियों के जान माल का भय सता रहा है। अब व्यवसाय बंद कर देना ही एक मात्र रास्ता रह गया है।
मालूम हो कि अपराधियों ने सोमवार को थाने से मात्र पांच सौ मीटर की दूरी पर रैयाम पेट्रोल पंप संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। साथ ही छह लाख रुपये भी लूट लिए थे। मगर, प्रशासन का असहयोगात्मक रवैया बना रहा। इसे देखते हुए शुक्रवार को सुबह छह बजे बजे से 24 घंटे के लिए दरभंगा एवं मधुबनी जिले के सभी पेट्रोल पंप बंद रहेंगे। अगर प्रशासन नहीं जागा तो पेट्रोल पंप व्यवसायी संपूर्ण बिहार राज्य के पंप संचालकों को साथ लेकर उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।
दोनों जिले के पेट्रोल पंप संचालकों एवं कर्मचारियों को बंदी में पूर्ण सहयोग देने की अपील की।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…