Home Featured CAA-NRC:- विरोध में था दम तो समर्थन भी नही रहा कम।
December 24, 2019

CAA-NRC:- विरोध में था दम तो समर्थन भी नही रहा कम।

देखिये वीडियो भी।

देखिए वीडियो भी 👆

दरभंगा: विभिन्न मुस्लिम संगठनों एवं विपक्षी दलों के सहयोग से जहां सोमवार को दरभंगा में सीएए-एनआरसी के विरोध में निकले जुलूस में भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी, वहीं मंगलवार को सीएए-एनआरसी के समर्थन में भी बजरंग दल, विश्व हिंदू परिसद, एभीवीपी, एवं सत्तारुढ़ नगर भाजपा के नेताओं के अगुआई में निकले धन्यवाद यात्रा में जनसैलाब उमड़ पड़ा। इस जनसैलाब को देख यह अंदाजा लगाना मुश्किल हो रहा था कि जुलूस में भीड़ सोमवार को ज्यादा थी, या मंगलवार को निकले समर्थन जुलूस में। परंतु दोनो जुलूसों में एक बड़ा अंतर जुलूस में शामिल लोगों के उत्साह प्रदर्शन का था। विरोध जुलूस में जहां प्रदर्शनकारियों के चेहरे पर विरोध के भाव थे, वहीं समर्थन जुलूस में उत्साहित चेहरे नजर आ रहे थे। ढोल नगाड़े और गाजे बाजे के साथ सभी उत्सवी माहौल में जुलूस निकाल रहे थे। जय श्रीराम और वंदे मातरम के उद्घोष पूरे रास्ते होते रहे। पटाखे भी फोड़े गए और गुलाल भी उड़ाए गए।
जुलूस के कारण दिन के 10 बजे से ही लोहिया चौक से आयकर चौक तक का रास्ता लहेरियासराय से दरभंगा की तरफ जाने केलिए ब्लॉक कर दिया गया था। दोनो तरफ की गाड़ियां लहेरियासराय टावर से भीआईपी रोड की तरफ से गुजर रही थी। इस कारण उस रोड में भी जबरदस्त जाम हो गया। यह स्थिति दिन के 11 बजे से शाम 5 बजे तक बनी रही।
दिन के करीब 11 बजे शहर के मनोकामना मन्दिर परिसर से शुरू हुए जुलूस की अगुआई नगर विधायक संजय सरावगी एवं विधान पार्षद अर्जुन साहनी करते नजर आए। भारी संख्या में अलग अलग टुकड़ियों में विभक्त जुलूस रास्ते मे मिलते गए और कोतवाली ओपी चौक, नाका न0-6, बेलवागंज होते हुए लोहिया चौक से लहेरियासराय टावर तरफ मुड़ा। लहेरियासराय टावर से जुलूस कमिश्नरी होते हुए पोलो मैदान पहुँचा, जहाँ सभा मे तब्दील हो गया।
सभा को संबोधित करते हुए शिक्षाविद प्रोफेसर जितेंद्र नारायण ने कहा कि यह जुलूस उन लोगो के मुंह पे करारा तमाचा है जो लोग नागरिकता संसोधन कानून के विरोध में सड़कों पर निकलकर आम लोगो को दिगभ्रमित कर रहे है। उन्होंने कहा कि इस कानून से भारत मे रह रहे नागरिको को कोई खतरा नहीं है, यह कानून अतिथि देवो भव: एवं वसुदेव कुटुम्बकम का परिचायक है। यह कानून पाकिस्तान अफगानिस्तान बांग्लादेश एव पाक अधिकृत काश्मीर में रह रहे अल्पसंख्यक प्रताड़ित हिन्दू सिख बोद्ध पारसी एव जैन समुदाय के लोगो के लिए लोगो के हित में है। इस कानून से भारत मे रह रहे अल्पसंख्यक संमुदाय के लोगो के लिए कोई खतरा नही है। यह कानून नागरिकता छीनने का नही नागरीकता प्रदान करने का कानून है। इस हेतु सभी लोग इस सभा से जाकर लोगो मे जागरूकता फैलाएं।
कार्यक्रम संयोजक मनीष जयसवाल ने इस कानून को पारित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह को बधाई देते हुए कहा कि देश के पूर्वर्ती सरकारों ने नीतिगत गलतियां की थी जिसके तहत तीनो पड़ोसी देशों से आये शरणार्थी अल्पसंख्यको की स्तिथि दयनीय होती चली गई। सरदार पटेल के एक भारत श्रेष्ठ भारत के सपनो को साकार करने का कानून है।
जिला संयोजक राजीव प्रकाश मधुकर ने कहा कि यह सभा देशद्रोहियों के मुँह पर जोरदार तमाचा है एवं इस जनसभा का आज समापन नही हुआ है, बल्कि यहाँ से जागरूकता शुरू हुई है। एवं यह कानून नागरिकता छीनने का नही, नागरीकता देने का कानून है।
इस कार्यक्रम में दुर्गा पूजा समन्वय समिति, रामनवमी समिति के सभी व्याम साला के कार्यकर्ता सहित, विभाग प्रचारक राजाराम, अविनाश कुमार , सह संयोजक धर्म कुमार, सुनील राय, मुकेश महासेठ, राम बाबू साह, आदित्य नारायण मन्ना, अजित कुमार, धर्मशिला गुप्ता, लक्ष्मण झुनझुनवाला, नारायण मिश्र , राकेश कुमार, निशांत कुमार चौधरी, विद्यार्थी परिषद जिला संयोजक सूरज मिश्रा, तरुण पासवान, सौरव ओझा, भरत राम, भाजपा जिला अध्यक्ष जीवछ सहनी, नगर विधायक संजय सरावगी, विधान पार्षद अर्जुन सहनी, मुरारी मोहन झा, हरि सहनी, दिलीप झा, डॉ0 जीएन लाल, पिंटू भंडारी , मणिकांत ठाकुर, सुमित सिंह, हेमन्त, विनय दास, सुधानन्दन झा, अजय मिश्रा, मनोज मंडल, भरत सहनी, तनवीर हसन, कामोद राय, संतोष साह, रंजीत पासवान, वेद व्यास, अशोक झा, संतोष पोद्दार, रतन पासवान, विशाल महासेठ सहित आरएसएस, बजरंग दल, विद्यार्थी परिषद , भाजपा , विश्वहिंदू परिषद, सेवा भारती, सहित कई संगठन के हजारों कार्यकर्ता सहित आम नागरिकों की सहभागिता रही।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…