Home Featured राष्ट्रीय व्यापार मेला एक्सपो 2019 का जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन।
December 24, 2019

राष्ट्रीय व्यापार मेला एक्सपो 2019 का जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन।

दरभंगा: रेशम बुनकर एवं खादी ग्रामोद्योग संघ की और से राष्ट्रीय व्यापार मेला एक्सपो 2019 का उद्घाटन जिलाधिकारी डॉ0 त्यागराजन एसएम ने शहर के कर्पूरी चौक के निकट मेडिकल कॉलेज के खेल मैदान में दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि इस तरह के मेले में ज्यादा से ज्यादा हिस्सा लेकर हमें गांधी के स्वरोजगार आंदोलन का हिस्सा बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि लघु और कुटीर उद्योग से लोगों को रोजगार मिलता है। इस अवसर पर डीडीसी डॉ0 कारी प्रसाद महतो ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि आज इस तरह के मेले से गांधी के सपनों को साकार किया जा सकता है। इस मौके पर मेले के सचिव अलीमुद्दीन अंसारी ने कहा कि राष्ट्रीय व्यापार मेला एक्सपो 2019, 24 दिसंबर से 7 जनवरी तक चलेगा। इस मेले में हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट सहित दैनिक उपयोग में आने वाली वस्तुओं की बिक्री प्रदर्शनी का आयोजन होगा। संस्थान के विगत 25 वर्षों से हथकरघा, रेशम, बुनकर, खादी, कुटीर गृह उद्योग, सूक्ष्म उद्योग सहित हस्तशिल्प से जुड़े लोगों को विभिन्न शहरों में राष्ट्रीय व्यापार मेले के माध्यम से स्वरोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। इस मेले में बिहार सहित उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, झारखंड, असम, पश्चिम बंगाल सहित कई जगहों पर औद्योगिक एवं उद्योग को बढ़ावा देने के लिए स्टॉल लगाए गए हैं। साथ ही मेला घूमने आने वाले लोगों के लिए फूड जोन भी बनाया गया है। इस राष्ट्रीय व्यापार मेले का मुख्य आकर्षक मेले में ग्रामीण और शहरी परिवेश की उपयोगिता वस्तुओं सहित हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट के उत्पाद पर्दा, बेडशीट, रजाई, ब्लेक केट, कुशन कवर सहित अन्य कई सामग्रियां शामिल है। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम मेले में दर्शकों के मनोरंजन के लिए हर दिन शाम के समय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर मेला के संयोजक शब्बीर अहमद ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन मेला के जनसंपर्क अधिकारी ऋषि राज सिंह ने किया।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…