Home Featured 35 करोड़ की लागत से शीघ्र शुरू होगा असराहा में अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय निर्माण।
December 24, 2019

35 करोड़ की लागत से शीघ्र शुरू होगा असराहा में अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय निर्माण।

दरभंगा: जिले के केवटी प्रखण्ड अन्तर्गत असराहा गाँव में 35 करोड़ रूपया की लागत से अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय का निर्माण किया जायेगा। जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने उक्त आवासीय विद्यालय के निर्माण हेतु चिन्ह्ति जमीन के प्लॉट का मंगलवार को असरहा गाँव जाकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि यह वक्फ बोर्ड की जमीन है, जिस पर आवासीय विद्यालय का निर्माण किया जायेगा। इस हेतु 06 एकड़ जमीन की आवश्यकता है। यह जमीन उक्त विद्यालय के निर्माण के लिए पूरी तरह से उपयुक्त है। उन्होंने बताया कि अल्पसंख्यक कल्याण योजना के तहत इस विद्यालय का निर्माण किया जा रहा है। इस विद्यालय में को-एडुकेशन के तहत बालक एवं बालिका साथ-साथ शिक्षा ग्रहण करेंगे। इसके साथ ही जिला पदाधिकारी द्वारा मिल्लत कॉलेज कैंपस में प्रस्तावित एक बहुउद्येशीय भवन का निर्माण हेतु जमीन का भी निरीक्षण किया गया। यह जमीन भी वक्फ बोर्ड की है। जिलाधिकारी ने बताया कि यह जमीन बहुद्येशीय भवन निर्माण के लिए पूरी तरह से उपयुक्त है। इसलिए जरूरी प्रारंभिक प्रक्रिया पूरी करके भवन निर्माण का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जायेगा।
इस अवसर पर उनके साथ जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी वसीम अहमद, विशेष कार्य पदाधिकारी-सह-सदर डीसीएलआर पुष्पेश कुमार, केवटी के अंचल अधिकारी तथा कॉलेज के प्राचार्य एवं शिक्षक आदि उपस्थित थे।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…