Home Featured नए साल के जश्न में शराब पीने व पिलाने वालों के मंसूबों पर उत्पाद विभाग ने पानी फेरा।
December 31, 2019

नए साल के जश्न में शराब पीने व पिलाने वालों के मंसूबों पर उत्पाद विभाग ने पानी फेरा।

दरभंगा: जिले के हनुमाननगर प्रखण्ड में नए साल के जश्न में डूबे पूरे प्रखंड क्षेत्र में शराब पीने व पिलाने वालों के मंसूबों पर उत्पाद विभाग की टीम ने पानी फेर दिया। मंगलवार को गुप्त सूचना पर डीहलाही पंचायत के नयानगर स्थित बिकाऊ यादव के बगीचा से करीब 500 लीटर शराब बरामद की गयी। बरामद शराब में रॉयल जेनरल के 180 एमएल की 261 बोतल, आॅफिसर च्वॉइस 180 एमएल की 38 बोतल, कैसिनो प्राइड के 180 एमएल की 1109 बोतल, इंपीरियल ब्लू के 750 एमएल की 24 बोतल व 375 एमएल की 251 बोतल, मैकडॉवेल्स के 750 एमएल की 36 बोतल, 375 एमएल की 47 बोतल व 180 एमएल की 480 बोतल तथा ओल्ड मॉन्क के 375 एमएल की 10 बोतलें शामिल हैं। शराब कारोबारी छापेमारी दस्ता की भनक लगते ही फरार हो गया। छापेमारी टीम में सीआईएटी प्रमुख शिवमुनि प्रसाद, विशनपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल, उत्पाद निरीक्षक सुरेश राम, हंटर डॉग व कमांडो दस्ता मौजूद था। साल के अंतिम दिन पुलिस की ओर से जारी छापेमारी के कारण दिनभर शराब तस्करों के बीच हड़कंप मची रही।

Share

Check Also

शॉर्ट सर्किट से लगी आग में, आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख।

दरभंगा: मंगलवार का दिन जिले के पतोर थाना क्षेत्र के खैरा गांव के लिए अमंगल साबित हुआ। यहां…