Home Featured जदयू की संगठनात्मक इकाई बूथ स्तर तक हुई मजबूत, विधानसभा चुनाव में मिलेगा फायदा: आरसीपी
January 7, 2020

जदयू की संगठनात्मक इकाई बूथ स्तर तक हुई मजबूत, विधानसभा चुनाव में मिलेगा फायदा: आरसीपी

देखिये वीडियो भी।

देखिये वीडियो भी👆

दरभंगा: अब तक जदयू की अंतिम संगठनात्मक इकाई पंचायत एवं वार्ड था। परंतु अब जदयू की अंतिम संगठनात्मक इकाई बूथ हो चुका है। बूथ स्तर तक संगठन बन चुका है और मजबूती से खड़ा हुआ है। लोग कहते थे कि नीतीश कुमार अच्छे नेता तो हैं, पर जदयू का संगठन मजबूत नही है। इसलिए अब संगठन को बूथ स्तर तक विस्तारित किया गया है और इसका असर आगामी विधानसभा चुनाव में देखने को मिलेगा।
उपरोक्त बातें बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र के सिनुआरा उच्च विद्यालय परिसर में मंगलवार को जदयू कार्यकताओं के सम्मेलन को संबोधित करते हुए जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह राज्यसभा सदस्य रामचंद्र प्रसाद सिंह ने कहीं। उन्होंने कहा कि बिहार के तमाम बूथों पर अध्यक्ष एवं सचिव को जोड़ने से पार्टी को मजबूती मिलेगी और आने वाले विधानसभा चुनाव इसका परिणाम देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि सारी की सारी पाíटयां पटना या दिल्ली में बैठकर बूथ कमेटी बनाती है। लेकिन, जदयू एक ऐसी पार्टी है जो जमीन पर जाकर बूथ अध्यक्ष एवं सचिव कार्यकर्ताओं के सहयोग से बनाने का काम करती है। जिसका सम्मेलन आज जमीन पर देखने को मिल रहा है। उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि जब से एनडीए सरकार बनी है बिहार के हर क्षेत्र में विकास हुआ है। जबकि उनकी सरकार में बिहार दलदल बना हुआ था। जिससे निकलने में अभी भी थोड़ा समय लगेगा। उन्होंने सीएए पर बोलते हुए कहा कि विपक्षी दल मिलकर एक विशेष समुदाय के लोगों को बरगलाने का काम कर रहे हैं। जब कि यह कानून नागरिकता देने के लिए बनी है छीनने के लिए नहीं है। यह कानून पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान से प्रताड़ित 6 समुदाय हिदू, ईसाई, बोध, जैन, पारसी, सिख धर्म के लोगों को नागरिकता देने के लिए है। इस कानून से मुसलमानों को डरने की जरूरत नहीं है। वहीं खाद्य मंत्री मदन साहनी ने कहा कि दरभंगा मेडिकल अस्पताल में बिहार सहित नेपाल के लोग इलाज कराने के आते हैं। ऐसे में अब सरकार यहां एम्स बना रही, जो कि दरभंगा वासियों के लिए खुशी की बात है। जिलाध्यक्ष प्रो. विनय कुमार चौधरी ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार का जन समर्थन में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। उनको विकास पुरुष के साथ साथ समाज सुधारक के रूप में पहचान हो गई है। सभा को संबोधित करने वालों में पूर्व विधायक डॉ. इजहार अहमद, क्षेत्रीय संगठन प्रभारी अशोक कुमार बादल, जिला संगठन प्रभारी जियाउद्दीन खान, जिला प्रवक्ता प्रवक्ता एजाज अख्तर खां रुमी, शंभूनाथ झा, शशीकांत साह, रामनरेश भगत, गंगा प्रसाद सिंह, मदन प्रसाद राय, बलदेव राम, रामप्रवेश पासवान, ललिता देवी, शैलेंद्र चौधरी, विमल चौधरी, यासमीन खातून, मृदुला राय, प्रेम कुमार झा, रामशंकर सिंह आदि लोग मौजूद थे।

Share

Check Also

शॉर्ट सर्किट से लगी आग में, आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख।

दरभंगा: मंगलवार का दिन जिले के पतोर थाना क्षेत्र के खैरा गांव के लिए अमंगल साबित हुआ। यहां…