Home Featured सांसद के नेतृत्व में सीएए के समर्थन में रैली व जनसम्पर्क जारी।
January 13, 2020

सांसद के नेतृत्व में सीएए के समर्थन में रैली व जनसम्पर्क जारी।

देखिए वीडियो भी।

[highlight txtcolor=”#dd3333″]देखिए वीडियो भी 👆[/highlight]

दरभंगा : नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में सांसद गोपालजी ठाकुर के नेतृत्व में लगातार धन्यवाद यात्रा निकाली जा रही है। सोमवार को उन्होंने ग्रामीण विधानसभा के मनीगाछी और अलीनगर विधानसभा के घनश्यामपुर प्रखंड में जनसम्पर्क अभियान चलाकर कानून के समर्थन में यात्रा की। कई क्षेत्रों में वह पैदल तो कई जगहों पर मोटरसाईकिल से पहुंचे। इस मौके पर विभिन्न गांवों में सभाओं का आयोजन किया गया और प्रपत्र बांटे गये। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर लोगों ने सांसद श्री ठाकुर का स्वागत भी किया। इस अवसर पर सांसद ने कहा कि सभी स्तरों पर और सभी क्षेत्रों में मोदी सरकार के द्वारा किये जा रहे विकासात्मक कार्य और आमलोगों के द्वारा मिल रहे अपार जनसमर्थन से विरोधी घबरा गये हैं। उन्होंने कहा कि दशकों तक देश पर राज करने वाले लोगों को दशकों तक सत्ता में आने की कोई राह नजर नहीं आ रही, इसलिए विरोधी लोगों में झूठी अफवाह फैलाकर नौटंकी कर रहे हैं। सांसद ने चुनौती भरे लहजे में कहा कि विरोध करने वाले क्या इस बात की घोषणा करेंगे कि सत्ता में आने के बाद वह धारा 370 को वापस लायेंगे और तीन तलाक कानून को हटायेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि केवल राजनीतिक लाभ के लिए विरोधी झूठा नाटक कर रहें हैं। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष जीवछ सहनी, पूर्व विधान पार्षद मिश्रीलाल यादव, हरि सहनी, धर्मशिला गुप्ता, अमलेश झा, शिवजी यादव, आदित्य नारायण चौधरी मन्ना, अशोक अमर, जयराम चौधरी, रजनीश झा, प्रकाश मिश्रा, चंदन झा, घनश्याम कुमार, विनोद मिश्र, नसीम आजम सिद्दीकी आदि शामिल थे।

Share

Check Also

शॉर्ट सर्किट से लगी आग में, आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख।

दरभंगा: मंगलवार का दिन जिले के पतोर थाना क्षेत्र के खैरा गांव के लिए अमंगल साबित हुआ। यहां…